बाढ़ आपदा बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने 2 पटवारी को किया निलंबित
शहडोल
बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन सर्तक हैं। जिले में कहीं भी यदि बाढ़ या आपदा आदि की स्थिति बन रही है, तो तत्परता से उसके रोकथाम व बचाव हेतु मैदानी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा ने जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बराछ व टेटका में भारी बारिश होने की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया तथा घरों में पानी भरने पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया गया है तथा अन्य राहत कार्य जारी है।
निरीक्षण के दौरान बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा ने जयसिंहनगर के अंतर्गत हल्का क्षेत्र बराछ पटवारी पवन प्रकाश चौधरी व हल्का क्षेत्र टेटका पटवारी प्रदीप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा ने बरसात को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यदि आकस्मिक बाढ़ आने की कोई संभावना हो तो किसी ऊचें स्थान पर तुरंत चले जाएं, नदियों, नहरों, नालों, घाटियों तथा अचानक बाढ़-ग्रस्त होने वाले अन्य क्षेत्रों से परिचित रहे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।