स्कूल विवाद के बाद हुई मारपीट कई आरोपी गिरफ्तार मामला हुआ दर्ज

स्कूल विवाद के बाद हुई मारपीट कई आरोपी गिरफ्तार मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

थाना रामनगर ने स्कूल विवाद के बाद हुई मारपीट के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की है। दिनांक 20 अगस्त 2024 को, फरियादी दिनेश चौधरी (उम्र 16 वर्ष) ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 15 अगस्त 2024 को स्कूल में कार्यक्रम के दौरान उसका आकाश गुप्ता के साथ धक्का-मुक्की और विवाद हुआ था। विवाद के दिन, 20 अगस्त को, जब दिनेश अपने दोस्त अरमान चौधरी के साथ स्कूल जा रहा था, तो आकाश गुप्ता ने अपने साथियों अमन हथेल और अन्नू चौधरी के साथ सगरा तालाब मलगा के पास उसकी मोटरसाइकिल से रास्ता रोक दिया। आकाश और उसके साथियों ने गालियाँ देते हुए दिनेश की हाथ-पैर से मारपीट की।

दिनेश ने अपने भाई शंकर चौधरी को फोन किया, जिन्होंने ओमकुमार रैदास और महेश रैदास के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर समझौता कराने की कोशिश की। इसी दौरान आकाश गुप्ता के चाचा धर्मेन्द्र गुप्ता, सोनल गुप्ता, संतोष पटेल और पिता जितेन्द्र गुप्ता अपनी कार से आए और फरियादी और उसके भाईयों के साथ हाथ-पैर और डंडा से मारपीट की घटना की गंभीरता को देखते हुए, थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 287/24 दर्ज किया गया। आरोपियों में धर्मेन्द्र गुप्ता, सोनल गुप्ता, संतोष पटेल, जितेन्द्र गुप्ता, आकाश गुप्ता, अमन हथेल और अन्नू चौधरी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस और 3(1) द, ध, 3(2)(VA) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिनांक 28 अगस्त 2024 को, पुलिस ने आरोपीगण जितेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, सोनल कुमार गुप्ता, संतोष पटेल, अमन हथेल और दो विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त डंडा, कार (क्र. एमपी 18 सीए 6788) और मोटरसाइकिल (क्र. सीजी 16 सी 4083) को भी जब्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget