एसडीओ पर कार्यवाही न होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से हुई शिकायत

एसडीओ पर कार्यवाही न होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से हुई शिकायत

*नियम विरुद्ध पदस्थापना व भ्रष्टाचार के मामले पर पूर्व में कलेक्टर से हुई थी शिकायत*


अनूपपुर

जिले के पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आए दिन एक न एक भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर जनपद और जिले तक के कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ होती ही रहती है,वैसे अगर देखा जाए तो ज्यादातर शिकायतें उस क्षेत्र की आम जनता की ही होती है,लेकिन धीरे धीरे जिले में भ्रष्टाचार अब इस कदर हावी हो चुका है कि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भी अब इन कर्मचारी और अधिकारियों से त्रस्त होकर इनके खिलाफ शिकायत करने को इतने मजबूर हो चुके है कि अब उनकी शिकायतो पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी प्रतिक्रिया ही नहीं दे रहे है जिससे अब मजबूर होकर अब उन्हें विभाग के मंत्रियों से समक्ष शिकायत करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है।उक्त मामले में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आमीन अहमद निवासी जमुना कॉलरी द्वारा जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत पदस्थ एसडीओ रमेश पाण्डेय के द्वारा क्षेत्र में टीएस के नाम पर अवैध रूप से पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर दबाव बनाकर पैसों की मांग किए जाने की लिखित शिकायत कार्यालय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के समक्ष की है साथ ही अपने शिकायत में यह भी बताया है कि रमेश पांडे के पास आरईएस के एई. के तीन विकासखंडों के साथ साथ जनपद पंचायत अनूपपुर में भी एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार है, जो कि नियम विरुद्ध है।इससे  पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमीन अहमद द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष भी किया गया था,जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को लिखित शिकायत के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुए जल्द संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget