तीन दिनों तक चलेगा दंगल का दांव पेंच, कई प्रदेशों के महिला पुरुष पहलवान उतरेंगे मैदान में

तीन दिनों तक चलेगा  दंगल का दांव पेंच, कई प्रदेशों के महिला पुरुष पहलवान उतरेंगे मैदान में


अनूपपुर

लंबे समय के बाद अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र में नाग पंचमी के उपलक्ष में बृहद दंगल का आयोजन भालूमाडा रामलीला मैदान क्लब के बगल में किया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया कि 22, 23 एवं 24 अगस्त 2024 को तीन दिवसीय दंगल का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

इस बृहद दंगल में दिल्ली, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के नामी पहलवान शामिल हो रहे हैं जिसमें 15 पुरुष पहलवान एवं 10 महिला पहलवान दंगल के मैदान में उतरेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस दांव पेंच के खेल दंगल को सफल बनाने की अपील नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने की है। क्षेत्र की जनता से अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भारत की पुरानी परंपरा कुश्ती को प्राथमिकता प्रदान करें जिससे कि पहलवानों का हौसला बुलंद हो और हमारी प्राचीन खेल को बढ़ावा मिल सके। इस आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने सभी लोगों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget