भारत बंद पर कानून व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने नियुक्त किए अधिकारी
अनूपपुर
बुधवार 21 अगस्त 2024 को विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बन्द का आवाहन किया गया है जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षल पंचोली ने कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर, चचाई, भालूमाडा, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, राजेंद्र ग्राम, अमरकंटक, करनपठार क्षेत्र के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है नियुक्त अधिकारियों को क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत कानून व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।