इनोवा ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की हुई मौत, महिला घायल
अनूपपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 में ग्राम पंचायत पोडी के सांधा मोड में मोटरसाइकिल एवं इनोवा वाहन के मध्य भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस का मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाकर कार्रवाही कर रही है वहीं इनोवा वाहन को जप्त कर अपना दर्ज किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी राजू पनिका का पिता समयलाल पनिका जो अपनी बहन गीता पनिका के साथ जीजा को रेलवे स्टेशन अनूपपुर ट्रेन पकड़ाने आये थे जीजा को ट्रेन में बैठा कर वापस बिजुरी जाते समय नेशनल हाईवे 43 में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 MA 3669 से जा रहे थे तभी सामने से आ रही इनोवा कर सीजी 15 डीसी 3330 के मध्य भीषण एक्सीडेंट में युवक की स्थल पर ही मौत हो गई, और बहन गीता पनिका गम्भीर रूप से घायल बहन का जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज जारी हैं। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचते हुए मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाकर घटना की जांच कर रही है वहीं इनोवा कार को जप्त कर चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।