समाचार 01 फ़ोटो 01

डायरिया की चपेट में आने से बैगा परिवार के 4 लोगो की हुई मौत

*बच्चे की हालत गंभीर, जिले के पुष्पराजगढ़ के सालारगोंदी का मामला*

समाचार

अनूपपुर

जिले में डायरिया का कहर बरप रहा है। डायरिया की चपेट में आने से बैगा संरक्षित जाति के एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत का मामला सामने आया है। है। 4 लोगो की मौत की खबर से जिले में सनसनी फैल गई है। डायरिया के चपेट में आने से पेट में पल रहा 8 नवजात शामिल है। जिसने अभी आंखे भी नही खोली थी और गर्भ में ही दम तोड़ दिया, यह पूरी घटना अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सालारगोंडी की बताई जा रही है। अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सालारगोंडी में डायरिया के चपेट में आने से संरक्षित जाति बैगा जाति के एक ही परिवार के 4 लोग की मौत हो गई। माखन बैगा, उम्र 56 वर्ष, झिखिया बाई, उम्र 75 वर्ष, लीलाबत्ती उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई हैं। लीलावती के पेट में 8 माह का बच्चा भी पल रहा था, उसकी भी मौत हो गई हैं। वही उल्टी दस्त से दो अन्य जेठू बैगा, उम्र 65 , अनुज बैगा 1.5 साल की हालत गंभीर होने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।

वही इस पूरे मामले पर पुष्पराजगढ़ बीएमओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि माखन बैगा, टीवी एवं अन्य बीमारी से 5 से 6 माह से बीमार था। उसकी मौत हुई है। उसके दूसरे दिन झिखिया बाई की हालत गंभीर हुई, जिसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गए। जहां बीपी ज्यादा बढ़ने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई, लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती न कर घर ले जाया गए, जहां उसकी मौत हो गई। वही दादी सास के मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने आई लीलाबत्ती पति नरेंद्र बैगा की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिए। उसके पेट में 8 माह का बच्चा पल रहा था, उसकी भी मौत हो गई। कोई उल्टी दस्त की शिकायत पर जेठू बैगा, अनुज बैगा को शहडोल मेडिकल भेजा गया हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है। सालारगोंडी के सरपंच विक्रम प्रसाद ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत पर बैगा परिवार के चार सदस्य की मौत हुई हैं। करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है, वहां डॉक्टर नहीं है। डॉक्टर के अभाव में ही उनकी मृत्यु हुई है। इसके साथ ही नल जल की भी व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

चेक बाउंस मामले में जिला पंचायत सदस्य के पति को न्यायालय ने सुनाई सजा

अनूपपुर

व्यवहार न्यायालय कोतमा ने चेक बाउंस के मामले में सजा सुनाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति मोहन लाल चौधरी को गुंजन गौर की न्यायालय ने 6 माह का कारावास व 16 हजार 300 रुपए के अर्थ दण्ड से दंडित किया है। पीड़ित साउथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत जमुना भूमिगत उपक्षेत्र में लिपिक के पद पर कार्यरत है तथा आरोपी कियोस्क बैंक का प्रबंधन एवं संचालन भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना कालरी करता है। परिवादी का बचत खाता क0-10990907118 भारतीय स्टेट बैंक जमुना कालरी से संचालित है इस तरह वह और अभियुक्त एक ही गांव के होने से एक दूसरे से काफी समय से परिचित है और दोनो के मध्य मधुर संबंध स्थापित था जिससे वह अभियुक्त पर विश्वास करता रहा है, उसकी पत्नी की मस्तिष्क में काफी समय से तकलीफ रहती थी जिसके ईलाज के लिए दिनांक 10 जनवरी 2017 को यशोदा अस्पताल सिकंदराबाद (तेलगना) ले जाना था जिसके ईलाज में लगने वाले खर्च हेतु बचत खाता में 10 हजार रुपये जमा करना चाहता था एवं आवश्यकता पड़ने पर एटीएम के माध्यम से आहरित करना चाहता था जिसके लिए उसने अभियुक्त को अपने स्वयं के बचत खाता में जमा करने हेतु नगद राशि 10 हजार रुपये दिनांक 10 जनवरी 2017 को दी थी तब अभियुक्त ने इंटनेट सेवा फेल होने से खाते में अभी रकम जमा नहीं हो पायेगा, बाद में इंटरनेट सेवा ठीक होने पर उक्त राशि खाते में जमा हो जायेगा बताया था तब उसने अभियुक्त की बात पर विश्वास कर 10 हजार रुपये की रकम खाते में जमा करने हेतु छोडकर चला गया। वह अपनी पत्नी के ईलाज पश्चात जब लौटकर वापस आया और 10 हजार रुपये की राशि उसके खाते में जमा ना होने की बात अभियुक्त को बताया तो अभियुक्त ने बोला कि वह उक्त राशि अपने निजी उपयोग में ले लिया है शीघ्र ही वापस भुगतान कर देगा तथा उसके निरतंर अनुरोध पर अभियुक्त ने स्वयं का हस्ताक्षरयुक्त चेक क0-924071 राशि 10 हजार रुपये भारतीय स्टेट बैंक जमुना कालरी जिला अनूपपुर दिनांक 15 जुलाई 2017 को उसके नाम पर दिया जो 17 जुलाई 2017 को वापस कर दिया गया कि अभियुक्त के खाते में राशि कम है वह अभियुक्त हस्ताक्षर चेक में अधूरे अस्पष्ट भिन्न है, तब अभियुक्त ने उसे 10 हजार रुपये का नवीन चेक क0-924072 दिनांक 17 जुलाई 2017 को परिवादी को पुनः दिया। जो 18 जुलाई 2017 को खाते में राशि पर्याप्त नहीं है अभियुक्त ने पीड़ित को बार बार चेक देकर बेबकूफ बनाया। अधिनियम की धारा 138 के अपराध के अंतर्गत चेक राशि से दुगने अर्थदण्ड व कारावास से दण्डित किया जाये जहाँ मामले मे न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आरोप सिद्ध होने पर सजा सुनाई है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

हिंसक वन्यप्राणी ने जंगल में किया बैल को घायल,एक सप्ताह में दूसरी घटना, ग्रामीण दहशत में

अनूपपुर

जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत लोढी बीट के जंगल में जंगल के किनारे खेत में काम करने बाद चर रहे एक किसान के बैल पर विगत शाम एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस पर किसानो ने हमला करते देखा तो हो-हल्ला करने पर हिंसक वन्यप्राणी जंगल में चला गया पशुमालिक द्वारा घायल बैल का उपचार कराया जा रहा है घटना के एक सप्ताह पूर्व एक अन्य मवेशी को हिंसक वन्यप्राणी द्वारा शिकार किया गया रहा एक सप्ताह के मध्य दूसरी घटना पर अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा के ग्रामीण दहशत में है। घटना के संबंध में बताया गया कि अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत लोढी बीट के जंगल में जंगल के किनारे पड़ोस के शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमहा के घोड़ाकछार गांव के निवासी छोटेलाल पाव अपने खेत में काम करने बाद मवेशियों को चरने के लिए खेत से लगे जंगल के पास छोड़ा इसी दौरान एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा एक लाल रंग के जवान बैल पर अचानक हमला कर उसे पकड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बैल पर हमला करते देख कर अन्य ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला किए जाने पर हिंसक वन्यप्राणी बैल को छोड़कर जंगल की ओर चले जाने पर घायल बैल को पशुमालिक एवं सहयोगियों द्वारा घर लाकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया है। एक सप्ताह पूर्व भी इसी जंगल में हिंसक वन्यप्राणी द्वारा एक किसान के गाय पर हमला कर मृत करने बाद अपना आहार बनाया रहा,एक सप्ताह के मध्य दूसरी घटना से अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा से लगे गांव के ग्रामीण दहशत में है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

टीआई एसपी शुक्ला को बार-बार हटाने की मांग क्यूँ उठ रही है? पुलिस प्रशासन मौन

अनूपपुर

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि दुबे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बतलाया कि अनूपपुर जिले के चचाई थाना में पदस्थ थाना प्रभारी के रहते हुये भी थानांतर्गत क्षेत्र में कानून व्वस्था लचर होते जा रही है, जैसे की- अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है, सट्टा कबाड़ चोरो का आंतक बना हुआ है, आये दिन चोरी, तस्करी की घटनाये बढ़ती जा रही है। अमलाई क्षेत्र के रहवासी इलाके में अवैध अहाते चालू है, और भी अवैध कारोबार इनके नाक के नीचे चल रहा है। कई बार शिकायत उपरांत भी इनके द्वारा उक्त कार्यों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है इससे यह प्रतित होता है कि इनकी संलिप्तता संदिग्ध है। जबकि प्रदेश के मुखिया के द्वारा 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश में शराब पीलाने की जगह अहाते बंद करा दिये जा चुके है परन्तु आज दिनांक तक बरगवां अंग्रेजी शराब दुकान (अमलाई कालरी ) के सामने अरविंद राय नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब परोसने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। चचाई थाना प्रभारी एसपी शुक्ला स्थान पर किसी अन्य कर्मठ एवं ईमानदार व्यक्ति की पदस्थापना कराकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की जाए तथा अमलाई में आहाते का संचालन पूर्ण रूप से बंद कराने हेतु ठोस कदम उठाये जाए अन्यथा मजबूरन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर बंद कर पुलिस प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

एक माह पूर्व मजदूर को काटा था आवारा कुत्ता, उपचार के दौरान हुई मौत

अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बिजौडी गांव में रविवार की शाम 32 वर्षीय युवक की एक माह पूर्व मजदूरी करने आए अनूपपुर तहसील के पास एक आवारा कुत्ता द्वारा काट दिए जाने पर निरंतर उपचार के बाद घर पर मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बिजौड़ी गांव निवासी नारेंद्र यादव पिता घनश्याम यादव ने इस आशय की सूचना प्रदाय करते हुए बताया कि  उनके रिश्तेदार 32 वर्षीय हीरामणि यादव पिता स्व,सेवादास यादव जो मजदूरी का काम करने विगत 7 जुलाई की दोपहर अनूपपुर गया रहा तभी तहसील के पास एक आवारा कुत्ता ने उसे कई जगह काट दिया रहा है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं जबलपुर में ले जाकर परिजनों द्वारा निरंतर उपचार कराया गया इसके बाद घर लाकर रखा गया रहा है तभी रविवार की देर शाम हीरामणि यादव की मृत्यु हो गई है जिस पर कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

जीर्ण-शीर्ण भवनों तथा दीवारों के डिस्मेंटल की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करें-कलेक्टर

*फायर सेफ्टी, बेसमेंट में कोचिंग संचालन, खुले बोरवेल के संबंध में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश*

अनूपपुर

जिले में जीर्ण-शीर्ण भवनों तथा दीवारों के डिस्मेंटल कार्यवाही के लिए स्थानों का चयन कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। वर्चुअल माध्यम से एसडीएम कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहा कि जिले में कहीं भी भवनों व दीवारों के गिरने का एक प्रतिशत चांस भी हो तो ऐसे भवनों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए डिस्मेंटल संबंधी कार्यवाही की जाए। उन्होंने फायर सेफ्टी के पालन, खुले बोरवेल वाले स्थानों का चयन तथा उसके सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने, विभिन्न विकास विभागों द्वारा बनाए गए रपटा, पुल, बांध आदि से ओवर फ्लो के स्थिति पर नजर रखने तथा ऐसे स्थानों से किसी तरह का आवागमन न हो इस हेतु बैरीकेटिंग तथा अमले की तैनातगी व आवश्‍यक सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अनुभाग क्षेत्र में कहीं पर भी बेसमेंट एरिया में कोचिंग का संचालन न किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखें तथा इसकी सतत् मानीटरिंग भी करें। अगर बेसमेंट में कोचिंग संचालित करते पाया जाए तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए।       

*भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही करें*

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास कार्पोरेशन द्वारा औद्योगिक विकास के लिए भूमि के चिन्हांकन के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि एमपीआईडीसी के अधिकारियों से समन्वय कर जिले की औद्योगिक विकास के लिए भूमि के चिन्हांकन संबंधी सभी आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

*विकास कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा*

पीएम जन-मन योजनांतर्गत स्वीकृत स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सड़क, विद्युतीकरण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कार्यों में प्रगति लाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की पूर्णता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण संबंधी कार्य सितम्बर माह में पूर्ण किया जाए। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को कार्यों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने तथा प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

अवैध भंडारित रेत पर पुलिस व खनिज की संयुक्त कार्यवाही 

अनूपपुर

अवैध रेत परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर माइनिंग टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कोठी के पास छुलहा घाट व कोरैया घाट पर अवैध रुप से रेत का भंडारण किया गया है। सूचना की तस्दीक पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधिकारी श्री इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन मे बिजुरी पुलिस और माइनिंग विभाग अनूपपुर द्वारा संयुक्त रेड की कार्यवाही की गई तथा उक्त स्थानो पर करीब 100 घन मीटर अवैध रेत लावरिस हालात मे बरामद हुई जिसे माइनिंग इंस्पेक्टर ईशा वर्मा द्वारा विधिवत जब्त किया जाकर सुरक्षित किया गया। उक्त कार्यवाही मे माइनिंग इंस्पेक्टर ईशा वर्मा व उनकी टीम तथा बिजुरी पुलिस से थाना प्रभारी विकास सिंह, सउनि० प्रदीप अग्रिहोत्री, प्रआर0 171 सतीश मिश्रा, आर0 528 प्रभाकर त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, अवैध संबंध के चलते हुई थी समयलाल की हत्या

*शौच के लिए खेत मे गया था मृतक, आरोपी घात लगाकर मृतक के सिर मे पीछे से टांगी किया था हमला*

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम बिजही मे हुई उप सरपंच की अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है, घटना के संबंध में बताया गया कि उपसरपंच की हत्या का कारण अवैध संबंध था। घटना के संबंध में बताया गया कि 25 फरवरी को फरियादी सुरेश प्रसाद साहू पिता बुद्धसेन साहू उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम  बिजही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि समयलाल साहू पिता रामपति साहू उम्र 45 वर्ष निवासी बिजही 25 फरवरी को प्रात: 04.30 बजे करीबन शौच क्रिया करने शोभनाथ साहू उर्फ ददोली साहू के अरहर के खेत मे गया था, हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टांगी से मारकर कर दी गई है । धारा 302 ताहि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए थाना प्रभारी ब्यौहारी को निर्देशित किया गया था तथा प्रकरण के अनुसंधान के लिए थाना प्रभारी ब्यौहारी के साथ-साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमे थाना प्रभारी ब्यौहारी के अतिरिक्त थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य अधीनस्थ स्टाफ को शामिल किया गया था ।

प्रकरण की कायमी के बाद से प्रकरण की लगातार विवेचना की गई तथा साक्ष्य संकलन किया गया, विवेचना में आये तथ्य़ों के आधार पर आरोपी धन्य कुमार उर्फ धन कुमार उर्फ धन्नू साहू पिता लालू प्रसाद साहू  उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बिजही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी द्वारा अपराध किया जाना स्वीकार किया तथा बताया गया कि मृतक समय लाल साहू का उसके परिवार की महिला से अवैध संबंध था, जिसके कारण परिवार की समाज मे काफी बदनामी हो रही थी । आरोपी ने पूछताछ़ में बताया कि मृतक समय लाल को लगातार मना करने के बाद भी नहीं मान रहा था, तब उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर 25 फरवरी को तडक़े करीबन साढे चार-पांच बजे जब वह लोटा लेकर शौच के लिए खेत मे गया था, उसी समय आरोपी द्वारा घात लगाकर मृतक के सिर मे पीछे से टांगी से प्रहार किया गया तथा उसके बाद टांगी से सिर, माथे, चेहरे, गले मे गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी गई थी ।  आरोपी धन्य कुमार साहू के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त की गई है तथा आरोपी को आज गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

समाचार 09 फ़ोटो 09

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

शहडोल 

कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस जामोद एवं कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के द्वारा जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार, प्राथ. स्वा केन्द्र बरतरा, कंचनपुर एंव पचगाँव (विकासखण्ड सिंहपुर) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को तत्काल सुधार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि मौसमी बीमारी के संबंध में सभी सजग एवं सतर्क रहे तथा दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण भी रखा जायें। क्षेत्र की निगरानी के साथ-साथ समय पर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य संस्था में साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के साथ साथ अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए उन्हें सामुचित उपचार मुहैया कराया जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सी.एम. हेल्पलाईन लंबित प्रकरणों का तत्परता के साथ समाधान कर निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये।

समाचार 10 फ़ोटो 10

नदी में नहाने गया युवक तेज बहाव में बहा, 4 दिन बाद मिला शव

उमरिया

जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिंतराव स्थित सोन नदी मे समाये युवक की लाश बरामद कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि अखिलेश सेन पिता राजभान सेन 17 निवासी ग्राम चितरांव अपने तीन साथियों के साथ सोन नदी मे नहाने गया था। इसी दौरान वह बहाव मे बह गया। तभी से एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही थी। युवक का शव घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर ब्यौहारी जिला शहडोल मे खड़ेहा घाट के पास मिला। जानकारी के मुताबिक अखिलेश तीन बहनो मे इकलौता भाई था। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे डाल दिया है। शव अभी ब्यौहारी से नहीं लाया जा सका है। एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज ने बताया कि सोमवार को पीएम के बाद इसे परिजनो के सुपुर्द किया जायेगा। इस कार्यवाही मे सीएस उर्वेदी डिस्ट्रिक्ट् कमांडेंट होमगार्ड, राहुल कुमार साहू प्लाटून कमांडर, मूरतपाल, योगेश भिलाला, मनोहर वर्मा, शनि मार्को, सर्वण कुमार, सुजीत कोल तथा वाहन चालक नागेंद्र दिवेदी का विशेष योगदान था।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget