कुआं में पंप निकालने उतरे दो की डूबने से हुई मौत, कुएं के अंदर गैस होने की संभावना

 कुआं में पंप निकालने उतरे दो की डूबने से हुई मौत, कुएं के अंदर गैस होने की संभावना

*एनडीएफआरएफ रेस्क्यू दल ने निकाले दोनों के शव, पुलिस जांच में जुटी*


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित जमुडी गांव में रविवार की सुबह कुआं के अंदर से पंप निकालते समय दो व्यक्ति कुआं के अंदर ही पानी में डूब गए जबकि एक व्यक्ति घबराहट होने पर बाहर आ गया, घटना की सूचना पर तहसीलदार एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है घटना पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि कुआं के अंदर जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हुई जबकि एक किसान कुआ मे आधे दूर जाने बाद घबराहट होने पर वापस बाहर आ गया दोनों मृतकों के शव को बाहर निकालने के लिए एनडीएफआरएफ अनूपपुर का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच कर दोनों मृतको के शव सुरक्षित बाहर निकाला।

इस के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुडी के वार्ड क्रमांक 9 डिडवापानी मार्ग के मध्य समसाद अहमद पिता अहमद अली के खेत को कुछ गांव के लोग आधिया में लेकर खेती का काम वर्षों से कर रहे हैं इसी दौरान 25 अगस्त रविवार की सुबह 50 वर्षीय मदनसिंह पिता राम सिंह खेत में बने हुए कुआं के अंदर लगे दो पंप के फुटबॉल जो आपस में फस गए रहे को निकालने के लिए कुएं के नीचे उतरा इसी दौरान वह कुएं के बीच से अचानक कुएं के अंदर पानी में गिरकर डूब गया इसी दौरान 45 वर्षीय देवलाल पिता लल्ला उर्फ तेजू सिंह भी कुएं में उतरा जो अचानक हुए के अंदर पानी में डूब गया दोनों के ना आने पर 45 वर्षीय बोधन सिंह पिता राम सिंह जो कुएं के अंदर रस्सी एवं सीढी के सहारे उतरा लेकिन कुछ दूर जाने बाद घबराहट एवं अकबकाहट, बेचैनी लगने से वह तेजी से ऊपर आ कर हो-हल्ला किया जिससे पास में रोपा लगा रही महिलाओं ने रस्सी डालकर रस्सी को पड़कर बोधन कुआं से आकर बाहर आकर बच सका घटना की जानकारी पर कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ अनुपम पांडेय तहसीलदार अनूपपुर मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए एनडीएफआरएफ अनूपपुर की टीम को घटना की स्थिति से अवगत कराते हुए बुलाए जाने पर आर,एन,भवेदी के नेतत्व में रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचकर कुआं के अन्दर लोहे का कांटा,,रस्सी की मदद से दोनों के शव को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हुये दोनों शवों का पंचनामा कर पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget