लावारिस हालत में मिला नवजात, जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
अनूपपुर
बहेराबंध बिजुरी के बीच लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु अनुमानित 1 से 2 दिनों का बताया जा रहा है नवजात शिशु। आशा कार्यकर्ता भाठाडांड मीरा केवट को स्थानीय लोगों ने द्वारा सूचना दी गई तत्काल आशा कार्यकर्ता ने नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लेकर गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी से तत्काल नवजात शिशु को आशा कार्यकर्ता के द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है। नवजात शिशु जिला चिकित्सालय अनूपपुर के एस. एन.सी.यू. वार्ड में डॉक्टरों एवं नसों की देखरेख में रखा गया है जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपस्थित डॉक्टर संजय सिंह (शिशु विशेषज्ञ) ने बताया की नवजात शिशु का वजन 2,5 किलो उम्र लगभग 2 से 3 दिन हो सकती है नवजात शिशु को भर्ती कर प्राथमिक ( आवश्यक) उपचार की जा रही है संबंधित जांच भेजी गई है।