महाविद्यालय के स्वयंसेवक स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली से से वापसी पर किया गया सम्मान
अनूपपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में जिले के ग्राम पंचायत मेंडियारास के एवं शास.महाविद्यालय जैतहरी में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष के छात्र व रासेयो स्वयंसेवक मोहन सिंह मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर वापस लौट आये हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी विशेष सेवाओं हेतु ये स्वयंसेवक प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनें थें। नई दिल्ली से लौटने के पश्चात मोहन सिंह का इस उपलब्धि पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत,कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा परिक्षेत्र डॉ. अभिमन्यु भुर्तिया, जैतहरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर. एस. वाटे, जिला संगठक रासेयो ज्ञान प्रकाश पाण्डेय,जैतहरी महाविद्यालय से रासेयो महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता उईके व रासेयो के पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राज कुमार सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस संबंध में रासेयो स्वयंसेवक मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि 14 अगस्त को सबसे पहले केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया जी एवं अन्य मुख्य अतिथियों ने आकाशवाणी केंद्र नई दिल्ली में संवाद कार्यक्रम के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख दायित्वों से संवाद कराकर स्वयंसेवकों में उत्साह व ऊर्जा का संचार कर मागदर्शन दिया गया। 15 अगस्त के दिन सभी स्वयंसेवकों को नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ले जाया गया जहां पर प्रधानमंत्री जी की उपस्थित में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनने को मिला। कार्यक्रम पश्चात् गृह जिले के लिए वापसी हुई।