अंगूठा लगवा कर प्रबंधक एवं विक्रेता ने दो मांह का नहीं दिया खाद्यान्न
*हजारों हितग्राही परेशान आमजन में भारी आक्रोश*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विधानसभा क्षेत्र कोतमा के विधायक दिलीप जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनूपपुर जिले के विकासखंड कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आदिम जाति सहकारी समिति कोठी,शासकीय उचित मूल्य दुकान खोड़री नंबर 1 एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान मझौली कोतमा ब्लॉक में प्रबंधक एवं विक्रेता के मिली भगत से हितग्राहियों को विगत दो माह से राशन नहीं दिया गया है यहां के ग्रामीणों ने जानकारी दिया है कि विक्रेता अनुराग पांडे सभी हितग्राहियों से अपने खाद्यान्न वितरण मशीन में थम लगवा कर चले गए हम एक माह से शासकीय उचित मूल दुकान का चक्कर लगा रहे हैं परंतु आज दिनांक तक हम हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं मिला है। अपुष्ट सूत्रों से जानकारी मिली है कि मझौली एवं कोठी नंबर 1 के दुकानों का खाद्यान्न कालाबाजारी कर दिया गया है जिसके चलते हितग्राहियों को विश्वास में लेकर थम लगवा कर अब खाद्यान्न नहीं दिया गया इस ओर समिति के प्रबंधक छबीले प्रसाद द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है प्रबंधक एवं विक्रेता अनुराग पांडे की हठ धर्मिता लापरवाही के चलते 1000(एक हजार)से अधिक हितग्राही राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं इस ओर विशेष ध्यान देते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोसीजनो के खिलाफ श्रीमान कलेक्टर साहब कानूनी कार्यवाही करें। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत खली के कई विद्यालयों में मध्यान भोजन बंद हो गया है कारण की प्रबंधक एवं विक्रेताओं द्वारा स्व-सहायता समूह से केवाईसी करने के बावजूद उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया गया है जिसे लेकर आम जनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।