दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक मोहन सिंह
अनूपपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में जिले के ग्राम पंचायत मेंडियारास के युवा समाजसेवी एवं शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष के छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मोहन सिंह अपनी भागीदारी निभाएंगे । राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी विशेष सेवाओं हेतु ये स्वयंसेवक माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे। इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजकुमार सिंह ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में चयन हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संगीता उईके व रासेयो पुरुष कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजकुमार सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी व रासेयो के समस्त स्वयंसेवकों ने चयनित स्वयंसेवक को बधाई दी। बता दें कि मोहन सिंह पूर्व मे राज्यस्तरीय शिविर व राष्ट्रीय स्तर शिविरों में सहभागिता के साथ-साथ दल नायक मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोगी के रूप में अपनी कुशलता का बेहतर परिचय दिया है। स्वयंसेवक विभिन्न जागरूकता अभियानों में दल नायक की भूमिका के साथ सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं और अब लाल किला नई दिल्ली में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व एवं गौरव बढ़ाएंगे।