कृष्ण जन्म अष्टमी उत्सव मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ उत्साह के साथ मनाया जायेगा
अनूपपुर
जिला यादव महासभा अनूपपुर के जिला अध्यक्ष रामचरण यादव जी के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा पत्र लिखकर निवेदन किया है की दिनांक 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 12 बजे तक जिला स्तरीय श्री कृष्ण जन्म अष्टमी अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने हरिराज गैरिज गार्डन वार्ड क्रमांक 14 बिजुरी में मनाने का निर्णय लिया है
जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल मंत्री स्वतंत्र प्रभार लघु एव कुटीर ग्रामीघोग रहेंगे तथा नयनभीराव झाकिया राउत नाचा एव बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा सोभा यात्रा के लोकनृत्य के साथ आयोजित किया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम का विवरण आमंत्रण कार्ड के रूटचार्ट निम्न प्रकार है। हरीराज मैरिज गार्डन में एकत्रित एव गार्डन से लोहसरा जकीडा चौराहा, जकीड़ा चौराहा से सी. एल.के. हाई से. स्कूल होते हुए मेंन रोड से रेल्वे स्टेशन बिजुरी रेल्वे स्टेशन चौक से हनुमान मंदिर चौराहा बिजुरी में जहा पर मटकी कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनने की जिला यादव महासभा ने की अपील।