टीआई एसपी शुक्ला को बार-बार हटाने की मांग क्यूँ उठ रही है? पुलिस प्रशासन मौन
*अमलाई में चल रहे अवैध आहते को लेकर मंडल अध्यक्ष ने एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन*
शहडोल
सँभाग के जिले अनूपपुर को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि दुबे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बतलाया कि अनूपपुर जिले के चचाई थाना में पदस्थ थाना प्रभारी के रहते हुये भी थानांतर्गत क्षेत्र में कानून व्वस्था लचर होते जा रही है, जैसे की- अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है, सट्टा कबाड़ चोरो का आंतक बना हुआ है, आये दिन चोरी, तस्करी की घटनाये बढ़ती जा रही है। अमलाई क्षेत्र के रहवासी इलाके में अवैध अहाते चालू है, और भी अवैध कारोबार इनके नाक के नीचे चल रहा है। कई बार शिकायत उपरांत भी इनके द्वारा उक्त कार्यों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है इससे यह प्रतित होता है कि इनकी संलिप्तता संदिग्ध है। जबकि प्रदेश के मुखिया के द्वारा 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश में शराब पीलाने की जगह अहाते बंद करा दिये जा चुके है परन्तु आज दिनांक तक बरगवां अंग्रेजी शराब दुकान (अमलाई कालरी ) के सामने अरविंद राय नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब परोसने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। चचाई थाना प्रभारी एसपी शुक्ला स्थान पर किसी अन्य कर्मठ एवं ईमानदार व्यक्ति की पदस्थापना कराकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की जाए तथा अमलाई में आहाते का संचालन पूर्ण रूप से बंद कराने हेतु ठोस कदम उठाये जाए अन्यथा मजबूरन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर बंद कर पुलिस प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।