युवक ने पीछे लटककर किया था स्टंट, बस पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
अनूपपुर मुख्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक युवक चलती बस के पीछे लटके हुए था। वायरल वीडियो में दिख रहा था कि युवक जान पर खेल कर चलती बस के पीछे लटका हुआ था। युवक के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। वायरल वीडियो के बाद यातायात विभाग ने संज्ञान लेते हुए बस पर कार्रवाई की।यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक युवक जान पर खेल कर चलती बस के पीछे लटका हुआ था। बस अनूपपुर से कोतमा के मध्य चलती है। बस में क्लीनर नहीं होने के कारण बस में लटके युवक की जानकारी बस चालक को नहीं थी। जैसे ही बस अनूपपुर बस स्टैंड पहुंची। बस पर कार्रवाई की गई। बस में फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी गेट और अन्य सुविधाओं की जांच की गई और बस पर चालानी कार्रवाई की गई।