ऑटो व ट्रैक्टर की हुई टक्कर दो की हुई, मौत एक महिला घायल
अनूपपुर
राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई। वही एक महिला घायल है जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचलपुर में ऑटो राजेंद्रग्राम से सवारी लेकर ग्राम अचलपुर की तरफ जा रहा था। तभी अचलपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर में खेत जुटाई के लिए लगाएं गए कैच व्हील को रात्रि के अंधेरे में ऑटो चालक देख नहीं पाया और उससे जाकर के ऑटो टकरा गया। जिससे ऑटो में सवार 43 वर्षीय राधेलाल पुत्र भद्दू प्रसाद निवासी ग्राम अचलपुर की मौके पर मृत्यु हो गई, गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बशही की मृत्यु स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में उपचार के दौरान हो गई। घायल महिला 45 वर्षीय चिरौंजिया बाई पत्नी बंसलाल निवासी ग्राम भमरहा जो अपनी बेटी के घर जा रही थी उनका उपचार राजेंद्र ग्राम स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।