हाथी के बाद भालू का आतंक, दहशत के साए में ग्रामीण, वन बीट गार्ड नदारत

हाथी के बाद भालू का आतंक, दहशत के साए में ग्रामीण,  वन बीट गार्ड नदारत


अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा वेंकटनगर बीट ग्राम आमांडाड़ में एक सप्ताह से लगातार एक भालू का आतंक लगातार जारी है। दिन ढलते ही एक भालू इन्हीं क्षेत्र के घरों में घुसकर रखे हुए अनाज को अपना आहार  बनाता  है और आदमियों से नहीं डरता है, एक रात में लग_भग तीन से चार घर को निशाना बनाता है। राममिलन पुरी, धनीराम, कुंवारे लाल, गोवर्धन प्रसाद, परशु सिंह, ऐवन सिंह, टीकम सिंह, राजन सिंह एवं अन्य घरों में भालू घुसकर अनाज खा चुका है और घर की सामग्री ड्रम बाल्टी बर्तन जो भी सामने मिलता है उसको नुकसान पहुंचता है जिससे आए दिन ग्राम वासियों को भालू का डर लगा रहता है ग्रामीण पूरी तरह दहशत में रहते हैं । वही इस क्षेत्र के वन विभाग  बीट गार्ड का पता नहीं रहता है हमेशा क्षेत्र से नदारद रहता है जिससे किसी दिन भी भालू के द्वारा बड़ा घटना घट सकती है। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत अभी वर्ष से हाथियों का आतंक लगातार रहा जिससे ग्रामीण दहशत में रहे और भारी नुकसान झेलना पड़ा यहां तक की जान भी चली गई अब वन विभाग की लापरवाही के कारण भालू का भी आगमन हो चुका है जिसके कारण किसी दिन भी बच्चे बूढ़े जवान भालू के शिकार बन सकते हैं जिस पर प्रशासन को सजग होकर ध्यान आकर्षण करने की आवश्यकता है और वन विभाग के हमले को रेस्क्यू कर भालू को अन्यत्र स्थानांतरित करने की आवश्यक पहल करने की जरूरत है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget