सीएमओ का तुगलकी फरमान, कंप्यूटर आपरेटर करेंगे हैंडपंप की मरम्मत, कलेक्टर से हुईं शिकायत
मैहर
जिले के नगर परिषद अमरपाटन सीएमओ का तुगलकी फरमान, कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर अब करेंगे हैंडपम्प की मरम्मत, कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा जिला कलेक्टर से की शिकायत।
मैहर जिले कि नगर परिषद अमरपाटन सीएमओ सुषमा मिश्रा का एक तुगलकी फरमान अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन रहा है, आदेश में अमरपाटन सीएमओ ने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अचानक हैंडपंप मरम्मत और पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य सौंपने के लिये आदेश जारी कर किया है । जिसके बाद अब कम्प्यूटर ऑपरेटर हैंडपंप सुधार करेंगे, सीएमओ मैडम के इस तुगलकी आदेश के बाद कर्मचारियों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत की है, गौरतलब हो कि बीते दिनों पहले सीएमओ सुषमा मिश्रा पर नगर परिषद कर्मचारी विष्णु महात्मान को भी अपशब्द बोलने का आरोप लगा था । जिसका ऑडियो भी सामने आया था। कम्प्यूटर ऑपरेटरों को दिए गए कार्य और जिला कलेक्टर से हुई मानसिक प्रताड़ना की शिकायत के बाद नगर परिषद अमरपाटन एक बाद फिर सुर्खियां बटोरने लगी है और यह अजीबो गरीब आदेश अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।