महिला की हत्या के मामले में पति को घटना स्थल लेकर पहुँची पुलिस, हो सकता है खुलासा
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोलना में 23 अगस्त को झाडिय़ों के बीच तीन दिन पुराना 26 वर्षीय महिला का अर्धनग्र हालत में शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं संदेह के आधार पर महिला के पति विजय बैगा को पकड़ते हुए पूछताछ की गई। जहां 24 अगस्त को एसडीओपी सुमित केरकेट्टा एवं जैतहरी थाना प्रभारी रामकुमार धारिया सहित स्टॉफ मृतिका के पति विजय बैगा को घटना स्थल ग्राम चोलना मृतिका के घर लेकर पहुंचे तथा घटना कारिता के संबंध में पूछताछ की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकी भरिया एवं उसके पति विजय बैगा के बीच कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था, इसके साथ ही दोनो पति-पत्नी शराब का सेवन भी करते थे। विगत दिनों से पत्नी द्वारा खाना नही बनाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था, जहां विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलवार की रात विजय बैगा ने अपनी पत्नी को डंडे एवं सिर में धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव को घर के बाहर झाडिय़ों के बीच फेंककर बुधवार की सुबह अपने दोनो बच्चों को लेकर बस से अपने घर खाड़ा रामपुर चला गया था। जानकारी के अनुसार पीएम रिपोर्ट में शरीर में चोट के निशान एवं हत्या का कारण सिर में धारदार हथियार से प्रहार करने के कारण हुआ है।