सांप काटने से युवक एवं महिला को जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती
अनूपपुर
सुबह घरेलू कार्य कर रहे युवक एवं महिला को अलग-अलग गांव में सर्प काटने से परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी 38 वर्षीय रोहित राठौर जो अपने घर के गौशाला में से मवेशियों को खिलाने के लिए भूसी निकाल रहे थे तभी छुप कर बैठे जहरीले सांप ने पैर की अंगुली मेकाट दिया वहीं ग्राम सेन्दुरी निवासी अशोक राठौर की 42 वर्षीय पत्नी श्रीमती मीरा राठौर जो घर के पीछे बांड़ी में मवेशियों को खिलाने के लिए चारा काट रही थी तभी छुप कर बैठे सांप ने बाएं हाथ की उंगली में काट लिया सांप काटने से दोनों पीड़ितों को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर समय पर भर्ती कराया जिस पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है दोनो खतरे से बाहर है घटना की जानकारी पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव ने अस्पताल में दोनों पीड़ितों से एवं उनके परिजनों से मिलकर जानकारी लेते हुए दोनों स्थानों पर जाकर सांपों की तलाश की गई किंतु दोनों स्थानों पर सांप नहीं मिल सके।