चलती कार में लगी आग, कार जलकर हुई खाक, दो लोगो की बची जान
अनुपपूर
जिले के कोतमा में रात अचानक एक चलती कार में आग लग गई। घटना के दौरान कार सवार दो लोगों ने कार से तुरंत उतरकर अपनी जान बचाई। घटना में कार पूरी तरह से जल गई। कार चालाक राजेश शुक्ला ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ रात को अपने घर बदरा जा रहा थे, कार का एसी चालू था। इस दौरान रात करीब 10 बजे कार से धुआं निकलने लगा। जब कार को रोककर देखा तो उससे लपटें उठने लगी। इसके बाद कार को साइड में रोककर दोनों ने उतरकर अपनी जान बचाई। राजेश ने बताया कि घटना में उनकी कार पुरी तरह से जल गई।