सामतपुर तालाब सौन्दर्यीकरण, मेकल क्लब, प्रस्तावित बस स्टैण्ड स्थल का कलेक्टर ने लिया जायजा
*अधिकारियों को दिए जनहितैषी कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय स्थित सामतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने गाजर घास को हटाने, तालाब परिसर को जन आकर्षक बनाने, चौपाटी के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने, ग्रीनरी के लिए प्लांटेशन तथा विद्युतीकरण के कार्य तथा सेल्फी एवं व्यू प्वाईंट व बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम को सामतपुर तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्यों की मॉनीटरिंग के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मेकल क्लब अनूपपुर का निरीक्षण करते हुए जिम तथा टेनिस सिनथेटिक कोड के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय अनूपपुर में इंडियन काफी हाऊस के संचालन के लिए जिला चिकित्सालय के समीप पुराने विश्राम गृह के भवन का भी अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बस स्टैण्ड के संचालन के लिए अण्डर ब्रिज के पास किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया तथा इस संबंध में नगरपालिका एवं राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।