एसडीओ, इंजीनियर की बड़ी लापरवाही से हल्की बारिश में बही नवनिर्मित ग्रेवल सड़क
शहडोल
जिले में हल्की बारिश के कारण 24 लाख रुपए की लागत से बनी ग्रेवल सड़क बह गई। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नव निर्मित सड़क बह जाने की घटना सामने आई है। यह सड़क एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती थी और ग्राम पंचायत खम्हा से मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली शांति धाम मार्ग तक थी। जो अब पूरी तरह से बह चुकी है। घटना जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हा के ग्राम बुढनवाह की है। जहां एक किलोमीटर लंबी यह सड़क और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के लिए पंचायत और तकनीकी जिम्मेदार एसडीओ, इंजीनियर, और सचिव की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। खेतों के पानी के बहाव के कारण सड़क को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है। लोगों का कहना है कि, प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि जल्द ही नई सड़क का निर्माण हो सके और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।