चोरी के मामले ने पुलिस की लापरवाही, पीड़ित को नही मिल पा रहा है न्याय
अनूपपुर
ललुआ चौधरी ने चौकी फुनगा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी सुपती चौधरी, सास श्यामबाई, ससुर वीरसिंह चौधरी, और साला दशरथ चौधरी ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुराई है इस घटना के बावजूद पुलिस की कार्यवाही न के बराबर रही है, जिससे पीड़ित की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
ललुआ चौधरी ने बताया कि 31 मई 2024 को उनके घर में पूजा का कार्यक्रम था इस अवसर पर उनके ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल हुए रात भर चलने वाले इस समारोह के बाद, जब वे सुबह बाजार से सामान लाने गए, तो ससुराल पक्ष ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा ली अलमारी का ताला टूटा होने पर ललुआ चौधरी ने ससुराल जाकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला उनकी पत्नी ने फोन पर बताया कि वह रायपुर में काम कर रही है और अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती इसके अतिरिक्त, उसने अपने आधार कार्ड से भी ललुआ चौधरी का नाम हटा दिया है।
ललुआ चौधरी की रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है पुलिस की इस लापरवाही ने पीड़ित को न्याय की उम्मीद से निराश कर दिया है ललुआ चौधरी का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी स्थिति में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इस गंभीर लापरवाही के कारण पीड़ित की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई में तेजी लाने की मांग की है, ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।