सीपीआई ने राज्य सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन, मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम बहाली की मांग

सीपीआई ने राज्य सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन, मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम बहाली की मांग


अनूपपुर

जमुना कोतमा अनूपपुर, म.प्र.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) जिला परिषद अनूपपुर ने 30 अगस्त 2024 को आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन के दौरान मांग की कि मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम (MPSRTC) को पुनः शुरू किया जाए इस आंदोलन का उद्देश्य राज्य में सरकारी बस सेवाओं की बहाली की आवश्यकता और वर्तमान में सार्वजनिक परिवहन की दयनीय स्थिति को उजागर करना है

जिले के एसडीम कोतमा को विजय सिंह व संतोष केवट के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया गया है कि MPSRTC के बंद होने से प्रदेश की जनता को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है निजी बस सेवाओं में अनियंत्रित किराया वृद्धि, खस्ताहाल बसों की स्थिति, और आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के चलते यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है CPI ने इस पर राज्य सरकार की निष्क्रियता की आलोचना की है, जिसके कारण जनता की परेशानियां बढ़ी हैं

*अन्य राज्यों से तुलना*

ज्ञापन में कहा गया है कि संभवतः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ही ऐसे दो राज्य हैं जिनके पास राज्य सरकार का सड़क परिवहन निगम नहीं है अन्य राज्यों में सरकारी परिवहन सेवाएं प्रभावी ढंग से संचालित हो रही हैं, और वहां की जनता को बेहतर परिवहन सुविधाओं का लाभ मिल रहा है मध्य प्रदेश की जनता इस मामले में वंचित है और निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी सहने को मजबूर है

*किसानों की समस्याओं का समाधान आवश्यक*

ज्ञापन में यह मांग भी उठाई गई है कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम की अवधि को 30 सितम्बर तक बढ़ाया जाए, जिससे किसान अपनी व्यस्तता के बावजूद इसका लाभ उठा सकें साथ ही, पटवारियों को निर्देश दिए जाने की भी मांग की गई है कि वे किसानों की कृषि समस्याओं का निशुल्क और त्वरित समाधान करें

*आगामी आंदोलन की चेतावनी*

CPI ने यह स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे क्रमबद्ध रूप से जन आंदोलन को और भी तेज करेंगे। इस ज्ञापन पर जिला सचिव संतोष कुमार केवट और अन्य प्रमुख नेताओं के हस्ताक्षर हैं, जो इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाते हैं

*CPI के नेताओं का व्यापक समर्थन*

इस आंदोलन को वरिष्ठ नेता विजय सिंह संतोष केवट गोविन्द सिंह सेंगर, हजारी, मिथलेश केवट, रामगोपाल केवट, बक्कन दास, मूल चंद केवट, जानकी सिंह, एडवोकेट सुषमा कैंथल, दीनदयाल वर्मा, चन्द्रिका यादव, रितेश यादव, रामकरन केवट, धनीराम कालेश्वर, राम लाल केवट, और लल्लू केवट   ये सभी लोग उपस्थित थे 

*CPI का स्पष्ट संदेश*

MPSRTC की बहाली से जनता को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी और निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी पर रोक लगेगी। CPI ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करे ज्ञात होगी प्रख्यात मजदूर नेता हरिद्वार सिंह जोक आंदोलन के लिए जाने जाते है उनके नेतृत्व में आगामी दिनों में वृहद आंदोलन की कोतमा में योजना बनाई जा रही है

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget