संत मंडल, शासन प्रशासन, अध्यक्ष व पार्षदों द्वारा किया गया वृहद वृक्षा रोपण
*501 बृक्षों का किया गया रोपण, सुरक्षा के लिए किए गए उपाय*
अनूपपुर
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 06 गुम्माघाटी क्षेत्र में श्रावण कृष्ण पक्ष के द्वादसी बुधवार को सभी जनमानस अमरकंटक के संत मंडल , प्रशासन के एसडीएम , तहसीलदार , नगर परिषद् के प्रभारी सीएमओ , अध्यक्षा, पार्षदगण तथा नगर के जनमानस , पत्रकार आदि की भारी संख्या के बीच 501 पौधो को लगाया गया । सभी ने मिलकर अनेक प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया तथा कुछ औषधीय पौधे भी रोपे गए । जिनमे प्रमुख रूप से दहिमन , शीशम , चिरौल , आंमला , आँम , जामुन , कटहल , पीपल , बरगद , कंजी , कड़वी नीम , आदि भारी मात्रा में पौधो को संत समाज , प्रशासन के अधिकारी , कर्मचारीगण , जनप्रतिनिधि , नगरवासी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अभियान में प्रमुख रूप से श्री धारकुंडी आश्रम अमरकंटक , वैदिक लाईफ फाउंडेशन एवं वार्ड छः के पार्षद पवन तिवारी (कान्हा) की प्रमुख भूमिका निभाते हुए 501 वृक्षों का रोपण कराया गया । जिनकी देख रेख भी किया जाएगा और वृक्ष बड़े होने तक उनकी सुरक्षा बनाए रखने की व्यवस्था भी रखी गई है । वार्ड पार्षद पवन तिवारी का कहना है की लगाए गए पौधो के पास बरसात में जमी घास आदि की निंदवाई भी करवाई जावेगी ताकि पौधे जल्द से जल्द ग्रोथ कर सके । इनमे गोबर खाद और बीच बीच में गौ मूत्र का छिड़काव भी कराया जायेगा ।
नगर परिषद अमरकंटक के मुहिम के तहत यह सहयोग लेकर नगर के संत समाज की रुचि और सहयोग से पांच सौ एक वृक्ष आज लगाए गए है आगे और भी लगाए जायेंगे। अमरकंटक वार्ड क्रमांक छः गुम्मघाटी में 501 पौधे रोपे गए जिसमे जनप्रतिनिधि , नगर परिषद कर्मचारीगण, शासन प्रशासन के अधिकारी , नगर के गणमान्य महिला पुरुष आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्हे पौधा रोपड़ बाद धारकुंडी आश्रम के संत लवलीन महाराज द्वारा सभी जन को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया ।
आज के वृक्षा रोपण कार्यक्रम पश्चात सभी संतो ने कहा की अमरकंटक में व्रक्षों की कटाई भारी मात्रा में हो रही है । इसे रोकने वाला कोई नजर नहीं आता । जिन वार्डो के आस पास कुछ समय पूर्व जगहो पर बहुतायत वृक्ष नजर आते थे वहीं आज खाली जगह दिख रहे है । अमरकंटक के संतो का प्रयास रहेगा की भारी संख्या में अनेक प्रकार के वृक्ष लगा कर नर्मदा क्षेत्र को हरियाली चुनरी ओढ़ाई जाय । नगर परिषद सीएमओ (प्रभारी) भूपेंद्र सिंह ने भी लोगो से अपील की है की एक वृक्ष अवश्य लगाएं ।
आज के इस मुहिम में शांति कुटी के संत श्रीमहंत रामभूषण दास महाराज , कल्याण आश्रम के संत स्वामी धर्मानंद महाराज , स्वामी सुंदरानंद पुरी महाराज , परमहंस धारकुंडी आश्रम के स्वामी लवलीन महाराज , स्वामी विमलानंद महाराज , ब्रम्हचारी प्रवीण , नगर परिषद अध्यक्षा पार्वती सिंह , पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह , तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , थाना प्रभारी कलीराम परते, सीएमओ भूपेंद्र सिंह , लेखापाल चैन सिंह मंडलोई , राजस्व मनीष विश्वकर्मा , मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , पार्षद पवन तिवारी , जोहान लाल चंद्रवंशी , शक्ति शरण पांडे , श्रीमती सावित्री बाई , कुमारी कल्पना सुरेश , दिनेश साहू , पत्रकार श्रवण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।