मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था का पुलिस ने जारी किया प्लान

मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था का पुलिस ने जारी किया प्लान


अनूपपुर 

मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 16 अगस्त 2024 को लाडली बहना आभार एवं उपहार कार्यक्रम शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर परिसर में आयोजित है। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिसके अनुसार कार्यक्रम स्थल आने वाले समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन पुलिस लाइन के सामने बनाए गए सेक्टर 1,2,3 और 4 में पार्क किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल आने वाली बस की पार्किंग शासकीय माध्यमिक विद्यालय मानपुर परिसर मे रहेगी। एकलव्य विद्यालय के ऑडिटोरियम के सामने व्हीआईपी पार्किंग रहेगी। कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए मानपुर तिराहा से मुड़कर मानपुर गांव की ओर आने वाले सड़क मार्ग का उपयोग किया जाएगा, कार्यक्रम में आने वाले आमजन के निजी वाहन एवं बस इसी मार्ग का उपयोग करते हुए पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। मीडिया, पार्टी पदाधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन पुलिस लाइन तिराहा से सर्किट हाउस होते हुए पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget