भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम गढ़हीदादर चचानडीह में अपने आश्रम में बीते कई वर्षों से रह रहे भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा की अज्ञात लोगों के द्वारा चेहरे को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है। यह हत्या में की गई है ! उनके साथ रहने वाले उनके सेवक जब शाम 4:00 बजे पहुंचे तो बाबा मृत अवस्था मे पड़े हुये थे। बाबा के सेवक पास मोबाइल का साधन न होने के कारण थाने तक सूचना नहीं पहुंच पाए। हत्यारे ने बाबा को मारकर उन्हीं के बिस्तर पर लिटाकर चद्दर से ढक दिए थे। ताकि आने जाने वाले को वालों को लगे की बाबा सोए हुए हैं। जब तीन दिन बाद पुलिस को सूचना मिली और सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पर मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा कर विवेचना कर दी है। इस घटना से संत समाज में भारी आक्रोश है। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।