मोबाइल की लोकेशन मिलते ही महिला के पास पहुंची पुलिस? डेढ़ साल पहले ऑटो से गिरा था पर्स

मोबाइल की लोकेशन मिलते ही महिला के पास पहुंची पुलिस? डेढ़ साल पहले ऑटो से गिरा था पर्स

*पुलिस ने खोज निकाला, ब्यौहारी थाना पुलिस को मिली सफलता*


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से डेढ़ साल पहले सोने चांदी के जेवरात से भरा एक पर्स आख़िरकार पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया। जिसके बाद फरियादी को बुलाकर पहचान के बाद गुरुवार को उसके सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद ब्यौहारी थाना पुलिस को दुआए देते फरियादिया ख़ुशी ख़ुशी अपने घर को लौट गई। जो पर्स गुम हुआ था उसमे एक मोबाइल भी था, जो घटना के बाद से बंद था। लेकिन जैसे ही डेढ़ साल बाद ब्यौहारी पुलिस को शायबर सेल से उक्त गायब हुए मोबाइल की लोकेशन मिली तत्काल ही पुलिस वहाँ पहुंच गई। जिसके बाद इस मामले का निराकरण हो गया।

*यह है मामला*

इस संबंध मे थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि सकीला बानो पति अफजल खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरी थाना अमलाई द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर .2022 को थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि आज चुंगी नाका ब्यौहारी से अपने मायके ग्राम खैरा के लिये आटो मे बैठकर जाते समय मेरा एक लेडीज पर्स जिसमे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने कामंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार नगदी समेत करीब ढाई लाख का सामान था,रास्ते मे कहीं गिर गया है । ब्यौहारी पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मोबाईल की सम्पूर्ण जानकारी सायबर सेल शहडोल भेजी गई एवं सायबर सेल के माध्यम से उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

*डेढ़ साल बाद मिली मोबाइल लोकेशन*

थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि जेवरात से भरा जो पर्स गुम हुआ था, उसमे फरियादिया का एक मोबाइल भी था। जो घटना दिनांक कर बाद लगातार बंद था। करीब डेढ़ साल बाद गुम हुआ मोबाईल की लोकेशन बीते दिवस अचानक ग्राम खैरा थाना पपौंध मे प्राप्त हुई। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर वहाँ पहुंची तो उक्त मोबाईल का उपयोग पुष्पा यादव पति रामभजन यादव निवासी ग्राम खैरा थाना पपौंध करते पाई गई। ज़ब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ग्राम जमोडी के आम रास्ते मे एक लेडीज पर्स गिरा हुआ उसे मिला था। पर्स मे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार रुपए नगदी था। 

*पर्स मिलने की खबर सुन हो गई खुश*

ग्राम खैरा से उक्त सामान बरामद करने के बाद गुरूवार को पुलिस द्वारा फरियादिया को ब्यौहारी थाना बुलवाकर उसके खोए हुए सामान की पहचान करवाकर फरियादिया को वह सुपुर्द कर दिया गया । यह सफलता पुलिस आधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय, उनि निरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, ललिता पटेल, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता एवं आर. सत्यप्रकाश मिश्रा (सायबर सेल शहडोल) के सहयोग से मिली।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget