आबादी क्षेत्र स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत के समीप हड्डी गोदाम खोलकर फैला रहा प्रदूषण

आबादी क्षेत्र स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत के समीप हड्डी गोदाम खोलकर फैला रहा प्रदूषण*

*अवैध अतिक्रमण कर शकील दिखा रहा दादागिरी, दो जिलों के चुनाव आयोग को कर रहा गुमराह* 


उमरिया

संभाग एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की लचर एवं निष्क्रिय कार्यप्रणाली के चलते आम जनता को बेहत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है "आल इज वेल " इन दिनों दबंगों, अवैध अतिक्रमण माफिया का बोल बाला देखना को मिल रहा है वहीं अवैध अतिक्रमण माफिया ने तो एक नहीं दो जिलों के चुनाव आयोग को गुमराह करते हुए दो जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की लचर निष्क्रिय कार्यप्रणाली की धज्जियां उड़ा रहा।ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है शहडोल संभाग के उमरिया जिले के तहसील पाली विधानसभा मानपुर 90 भाग संख्या 300 देवगवां 402और शहडोल जिले के विधानसभा जयसिंहनगर 84 भाग संख्या 159 शम्भू नाथ वार्ड 160 का मामला है जहां एक अवैध अतिक्रमण माफिया शकील की दादागिरी के आगे प्रशासनिक अधिकारी लाचार बेबस नजर आ रहे हैं जो दो जिलों के जिला अधिकारियों के लिए चुनौती है।

 *दो जिलों के चुनाव आयोग को किया गुमराह* 

मै शंकर बैगा पिता राम लखन वेगा पंच वार्ड न0 06 ग्राम देवगवा ने सामुहिक रूप से कमिश्नर को शिकायत पत्र दिया जिससे मैं बताता की हमारे  ग्राम देवगवां मे शहडोल निवासी शकील अहमद द्वारा शासकीय जमीन खसरा नं 135 मे लगभग ढाई एकड जमीन मे अवैध कब्जा किया गया है व बाउंड्रीवाल करवाया गया है शकील अहमद का हड्डी गोदाम गांव के बीच में है जिससे गाँव मे गंदगी व बहुत बदबू रहती है। जिसे हटाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन वह नही मानता ऊपर से दादागिरी करता है।शकील अहमद द्वारा फर्जी तरीके से दो जगह वोटर लिस्ट मे नाम जुडवाया गया है। विधानसभा मानपुर 90 भाग संख्या 300 देवगवां 402 विधानसभा जयसिंहनगर 84 भाग संख्या 159 शम्भूनाथ वार्ड 160जिसकी शिकायत पहले भी आनुविभागीय अधिकारी को दि गई है किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही की गई।

 *हड्डी गोदाम की दुर्गन्ध से परेशान*

ग्राम देवगवां पटवारी हल्का सेमरिहा, तहसील पाली, जिला उमरिया, पंचायत सेमरिहा स्थित स्कूल एवं आबादी के बीच स्थित हड्डी गोदाम से वहां के समस्त नागरिकों को उनके रहन सहन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्राम देवगवां स्थित हड्डी गोदाम संचालक शकील अहमद निवासी इतवारी मोहल्ला के द्वारा संचालित करता है। गोदाम में रखे हड्डी से बहुत मात्रा में सड़न की गंध आती है जिससे वहां के रहवासी और बाजू में स्थित स्कूल एवं ग्राम पंचायत कार्यालय एवं आंगनवाड़ी स्थित है।

 *बीमारियां का खतरा* 

ग्रामीणों ने बताया कि हड्डी गोदाम संचालक शकील से कई बार निवेदन किया गया है कि गोदाम अन्य जगह में शिफ्ट कर लेने पर यहां के निवासियों को दुर्गन्ध व बदबू से निजात मिल जायेगा परंतु संचालक के द्वारा दूसरे स्थान पर हड्डी गोदाम ले जाने से मना कर रहा मै शंकर ग्राम देवगवां मे पंच के पद पर पदस्थ हूं तथा ग्रामीण  खिल्लू वंशकार ,संजू बैगा ने जिले व संभाग के अधिकारियों से मांग करता हुए कहा कि सकील अहमद नि० ऐतयारी मोहल्ला शहडोल के द्वारा हमारे ग्राम देवगवां भवन पंचायत के सामने जानवरो की हड्डी इकठ्ठा कर रहा है जिससे हम गाँव वालों को काफी समस्या हो रही है कई बार मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहा है तथा गाली गलोज करता है तथा मारपीट करवाता है आबादी क्षेत्र में स्थित हड्डी के गोदाम से गांववासियों को उसके बदबू व दुर्गन्ध से विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर, कमिश्नर से की मांग। ग्राम पंचायत सेमरिहा के सरपंच फूलवती,मुन्ना ,संजू धनपत, रंजन, शंकर ,बेला बैग हरी लाल, रामस्वरूप, अमित बालकरण राकेश सोनू बैग सत्यपाल,उमेश वंशकार,कन्हैया बैग, बबुआ, धनी बैग मीरा, अकाली ,ठाकुर दिन ,श्याम , मुन्ना बैग सूरज लाल बैगा, मिलन सहित ग्राम देवगवां, पटवारी हल्का सेमरिह, तहसील पाली, जिला उमरिया, पंचायत सेमरिहा के उमरिया कलेक्टर एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर से मांग करते हुए कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में बाहरी व्यक्ति शकील द्वारा अनाधिकृत जमीन कब्जा व गांव मे अशांति फैलाने वाले अवैध अतिक्रमण कारी शकील अहमद के  जानवरो की हड्डी इकठ्ठा गोदाम को हटवाया जाए तथा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget