किन्नरों ने युवक के गुप्तांग पर किया हमला, युवक अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
अनूपपुर से जैतहरी ट्रेन से जा रहे जैतहरी निवासी युवक को किन्नरों ने गुप्तांग पर हमला कर किया चोटिल, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया जहाँ पर उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतहरी के वार्ड नंबर 4 बंजारी टोला निवासी युवक ,जो की ट्रेन से अनूपपुर से जैतहरी जा रहा था, तभी बीच रास्ते में किन्नरों ने युवक से रुपए की मांग की युवक के द्वारा रुपए ना देने पर युवक के गुप्तांग पर हमला करके भाग गए, इसके बाद युवक 4 दिन बाद जब युवक के गुप्तांग में ज्यादा दर्द हुआ तब उसको जिला अस्पताल अनूपपुर भर्ती कराया गया जहाँ पर युवक का मेडिकल चेकअप होने के बाद इलाज हुआ। फिलहाल युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी हैं। युवक अनूपपुर के किराना दुकान में काम करता था जिस कारण से वह प्रतिदिन जैतहरी से अनूपपुर आना जाना करता था। इस मामले में रेलवे व कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।