एचएमएस के सामने झुका प्रबंधन झुका मांनी सभी मांगे, जूस पिलाकर अनशनन कराया समाप्त
अनूपपुर
एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पिछले आठ दिनों से हिंद कोयला मजदूर सभा एचएमएस ने प्रबंधन के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए लगातार अनशन प्राप्त जारी रखा था जिसमें श्रमिक हितैषी 27 मांगे शामिल थी, यह आंदोलन श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष एचएमएस जमुना कोतमा क्षेत्र के नेतृत्व में जारी था जहां सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन एचएमएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हो रहे थे और बारी-बारी से क्रमिक अनशन आंदोलन में बैठकर श्रमिकों की आवाज बुलंद कर रहे थे, जिसमें सबसे पहले दिन भ्रष्टाचार का पुतला फूंका गया और प्रतिदिन गरुड़ पुराण का विधिवत आयोजन किया जा रहा था, तब जाकर कहीं प्रबंधन के कान खड़े हुए और वह हिंद कोयला मजदूर सभा को वार्ता के लिए बुलाया और प्रबंधन द्वारा लगभग लगभग सभी मांगो को मान लिया गया और कुछ मांगों के लिए समय मांगा गया हैं। अधिकारियों द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जारी अनशन स्थल पर आकर जूस पिलाकर समाप्त कराया गया, आंदोलन समाप्ति के पश्चात हैंड कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने सभी कामगार भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी महीने पेमेंट करने की बात हो गई है, कुछ कामों के लिए 2 माह का समय मांगा गया है। जीएम साहब के सामने यह बात हुई है तो अब डरने की बात नहीं है जितनी भी हमारी 27 सूत्री मांगे थी सभी मान ली गई हैं और यह आप लोगों के सहयोग और मेहनत का फल है सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अनशन समाप्त हुआ।