शिवसेना ने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमार्ग में धरना प्रदर्शन कर दिया अल्टीमेटम
*मांगे पूरी नही हुई तो शिवसेना करेगी चक्काजाम*
अनूपपुर
विगत कई वर्षो से शिवसेना द्वारा कोतमा नगर पालिका अन्तर्गत आने वाले वार्ड नंबर 11 कदमटोला की विभिन्न समस्यों को लेकर जिले व स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियो को सुचित किया जा रहा था,परन्तु इस ओर जिले के अधिकारियो द्वारा न तो कोई ध्यान दिया जा रहा था और न ही शिवसेना द्वारा की गयी मांगो को पूरा किया जा रहा था । अभी हालही में शिवसेना के संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने स्थानीय प्रशासन को दिनांक 21 जनवरी 2024 को 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा था जिसे पूरा न होते हुए देख शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा उपराज्य प्रमुख दुर्गेश कुमार गुप्ता के आदेशानुसार शिवसेना शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने कोतमा वार्ड नंबर - 11 में 9 सूत्रीय मांगो को लेकर 21 अगस्त 2024 को कोतमा भालुमाडा के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया।उक्त प्रदर्शन में पूर्व में कि गयी मांगो को पूरा करने की मांग की गयी।आगे शिवसेना के शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने चर्चा के दौरान बताया कि अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 11 का कदम टोला ही एक मात्र ही ऐसा क्षेत्र है जो आज भी विकास की राह देख रहा है।आगे उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 में आने वाले कदम टोला मोहल्ले के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है।जिससे उक्त मोहल्ले के लोगो को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो की निम्नानुसार है जैसे कदम टोला में गणेश प्रसाद के घर के पास से बृजभान सिंह के घर तक आर सी सी सड़क निर्माण कार्य जरूरी है,कोतमा भालूमाड़ा मुख्यमार्ग पेट्रोल टंकी के पास पुलिया ना होने के कारण काफी हद तक पानी का जमाव हो जाता है और श्यामबाबू सोनकर के घर के सामने भी बनी पुलिया छतिग्रस्त हो चुकी है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती है जहां पर भी नए पुल निर्माण की आवश्यकता है,कोतमा कदम टोला मोहल्ले में चेतराम के घर पास से बृजभान सिंह के घर तक नाली न होने के कारण बारिश में गंदा पानी रहवासियों के घर के भीतर घुसता है और पानी का जमाव होने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जहां पर भी नाली निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है,कदम टोला मोहल्ले में सप्ताह के एक दिन ही कचरा गाड़ी कचरा उठाने आती है जिससे कचरे का जमाव सप्ताह भर रहता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का डर बना रहता है जहां पर रोजाना कचरा गाड़ी भेजने की आवश्यकता है,वार्ड क्रमांक 11 के कदम मोहल्ले में कभी ना तो आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य हुआ है और ना ही संस्कृति पंडाल का निर्माण हुआ है एक आंगनबाड़ी भवन तो है लेकिन किराए पर संचालित है जिस कारण जल्द से जल्द आंगनबाड़ी भवन बनवाए जाने की मांग एवं पंडाल बनवाए जाने की मांग की गई है, कोतमा कदम टोला में हाल ही के कुछ वर्षो पहले धार्मिक स्थल ठाकुर बाबा धाम में आधा अधूरा बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य नगर पालिका की तरफ से करवाया गया था जो की आज भी आधा अधूरा है बाउंड्रीवॉल में न तो गेट लगाया गया और ना ही उसकी ऊंचाई सही ढंग से करवाई गई है जिससे जानवर अंदर घुस जाते है,पिछले लगभग साल भर से कदम टोला में पानी की पाइपलाइन जगह जगह से फुटी हुई है जिससे वार्डवासियों को सही ढंग से पानी नहीं मिल पाता जिसकी शिकायत मौखिक रूप से एवं सी एम हेल्पलाइन के माध्यम से की गई थी लेकिन नगरपालिका द्वारा इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया उक्त सभी मांगों को लेकर दिनांक 21 अगस्त 2024 को शिवसेना संभाग प्रमुख पवन पटेल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा को अवगत करवाया है कि अगर 7 दिनों के भीतर उक्त सभी 9 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो 8वे दिन शिवसेना कोतमा कदम टोला में कोतमा भालूमाड़ा के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोतमा नगर पालिका की होगी उक्त प्रदर्शन के दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश महाराणा,कोतमा नगर अध्यक्ष बरकत अंसारी, उमेश कश्यप,राहुल कोल,सुहैल कुरैशी, समीर कोल , विवेक गुप्ता, आयुष वर्मन एवं सैकड़ो शिवसैनिको के साथ वार्ड नंबर 11 के रहवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
*इनका कहना है*
मै स्वयं चाहता हूँ कि वार्ड का विकास हो जो भी समस्या वार्डवासियो को आ रही है उसका निराकरण जल्द से जल्द इंजिनयर के साथ निरिक्षण कर केर किया जायेगा
*अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका कोतमा*
प्रदर्शनकारियो ने उक्त मामले की जानकारी दी है जहा पर भी राजस्व की भूमि होगी वह पर तुरंत आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जाएगा प्रदर्शनकारियों से सहमती बनी है और मंगलवार के दिन वार्ड का निरिक्षण कर वार्डवासियो की समस्यों को दूर करने का पूरा प्रयास रहेगा
*अजीत तिर्की, एसडीएम, कोतमा*
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.