सर्व सेवा संघ का 91वां अधिवेशन अनूपपुर में होगा- राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल

सर्व सेवा संघ का 91वां अधिवेशन अनूपपुर में होगा-  राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल

*सभी साथी इस आयोजन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले- गिरीश पटेल*


अनूपपुर 

सर्व सेवा संघ का 91वां वार्षिक अधिवेशन अनूपपुर में होगा । अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी को आमंत्रित किया जायेगा। तदाशय की घोषणा सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने सर लगन पैलेस अनूपपुर में आयोजित सर्व सेवा संघ की बैठक में किया । इस बैठक में सर्व सेवा संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर शेख हुसैन, महामंत्री गौरांग महापात्र,  मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष एवं सर्व सेवा संघ के पूर्व मंत्री संतोष कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रांतीय संयोजक शिवाकांत त्रिपाठी सहित कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक का संचालन सर्व सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण ने किया। चंदन पाल ने कहा कि आजद भारत के नवनिर्माण में सर्व सेवा संघ की एक ऐतिहासिक भूमिका रही है । सर्व सेवा संघ का गठन आचार्य विनोबा भावे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सन 1948 में किया गया था । तब से उसने अहिंसक समाज रचना के लिए गंभीर प्रयास किया है । आपने भूदान आंदोलन और दस्यु समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का सर्वोदय विचार और कार्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।  यह अधिवेशन उस कड़ी में एक नया सोपान जोड़ेगा । 

सभा को संबोधित करते हुए प्रबंध ट्रस्टी शेख हुसैन ने कहा की देश की आजादी की आंदोलन में न सिर्फ मध्यप्रदेश का स्मरणीय एवं अद्वितीय योगदान रहा है वरन आजादी के बाद भी एक समता मूलक लोकतांत्रिक व्यवथा में भी अग्रणी भूमिका में रहा है।  सर्व सेवा संघ के महा मंत्री गौरांग महापात्रा ने कहा की अहिंशक मानवीय समझ के निर्माण एवं गांधी विचार प्रवाह को गति देने में आपका सहयोग हमे बाल एवं गति प्रदान करेगा। पूर्व मंत्री संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा की शहडोल संभाग में सामाजिक गतिविधियों को बल  देने में हमेशा उदार और अग्रणी रहा है,  इसी लिए हमेशा की तरह इस बार  सर्व  सेवा संघ के 91वें अधिवेशन की तैयारी में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। उल्लेखनीय है की सथनीय नागरिक सभा में प्रतिनिधि के रूप में प्रगतिशील लेखक संघ के अनुपपुर इकाई के अध्यक्ष एवं साहित्यकार गिरीश पटेल ने कहा की हम सभी साथी इस आयोजन में कंधे से कंधा मिला कर साथ हैं । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार रखे। उल्लेखनीय है इस आयोजन में आए प्रतिनिधि मंडल द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सर्व सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण ने किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget