85 लाख का 252 टन कबाड़ पिकअप सहित पुलिस ने किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

85 लाख का 252 टन कबाड़ पिकअप सहित पुलिस ने किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

*गोडाउन में विक्रय करने के लिए रखा गया था कबाड़, कोतवाली व चौकी पुलिस की कार्यवाही*


अनूपपुर

थाना कोतवाली में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोड़ी, नेशनल हाईवे 43 साईं धरमकांटा के पास बने बड़े से गोडाउन में भारी मात्रा में अवैध रुप से कबाड़ विक्रय हेतु संग्रहण करके रखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली के उनि. संजय खलखो के द्वारा थाना कोतवाली की टीम को जांच हेतु मुखबिर से बताये स्थान पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंच कर थाना कोतवाली की टीम के द्वारा गोडाउन जांच किया गया, जहां पर भारी मात्रा में अवैध कबाड़ लगभग 250 टन कीमत 80 लाख रुपये पाया गया। कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध कबाड़ को अपने कब्जे में लेते हुए गोडाउन को सील कर थाना कोतवाली में धारा 106 बीएनएसएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

चौकी फुनगा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन क्र. एमपी 65 जीए 1109 में दो व्यक्ति बदरा की ओर चोरी का कबाड़ लोड कर अनूपपुर की ओर जा रहे है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी फुनगा उनि. सुमित कौशिक के द्वारा अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे 43 में घेराबंदी कर वाहनो की चेकिंग प्रारंभ की गयी। इसी दौरान बदरा से अनूपपुर को ओर एक सफेद रंग की पिकअप आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर वाहन की तलासी ली गयी जिसमें चालक धर्मेन्द्र सिंह महरा निवासी अनूपपुर एवं साथ में मों. राशिद निवासी धनपुरी जिला शहडोल बैठें थे। वाहन में भारी मात्रा में कबाड़ लोड था। पुलिस के द्वारा कबाड़ एवं पिकअप वाहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया। जिस पर फुनगा पुलिस के द्वारा उक्त वाहन एवं लगभग 02 टन अवैध कबाड़ कुल कीमत 5.20 लाख रुपये जप्त कर धारा 35(1)ड, बीएनएसएस, 303(2), 317(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget