सूने घर को चोरो ने बनाया निशाना, 7 लाख के जेवर सहित नगदी किया पार
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र लगातार सूने घर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसे रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जहां पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास सारिका पटेल के सूने घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरो द्वारा लगभग 7 लाख के चोरी की घटना की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं 11 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 बस्ती रोड पुलिस कॉलोनी अनूपपुर के पास स्थित दीपक सोनी के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरो द्वारा लगभग 25 लाख के सोने चांदी सहित नगद की चोरी कर ली गई। जहां पुलिस सिर्फ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। पूरे मामले में चोरो द्वारा दो बड़ी चोरियों को लगातार अंजाम देकर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है।
मामले की जानकारी के अनुसार सारिका पटेल पति रामप्रकाश पटेल उम्र 34 वर्ष ने सुबह लगभग 7 बजे वह अपने घर में ताला बंद कर अपने भाई को राखी बांधने ग्राम रक्शा गई हुई थी, वहीं राखी का त्यौहार होने के कारण उसके मकान में रहने वाले दो किरायेदार भी अपने-अपने घर चले गए थे। जब घर वापस आने पर देखा तो उसके घर के तीन कमरों का ताला टूटा हुआ था, जहां कमरे की अलमारी को तोडक़र अज्ञात चोरो द्वारा अलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात जिसके एक सोने का हार, दो नग सोने के टप्स, दो नग कान का झुमका, एक नग सोने का लॉकेट वा दो नग चांदी की पैजेब, 10 नग चांदी का चूड़ा, दो चांदी की पायल तथा 50 हजार नगद अनुमानित कीमत 7 लाख की चोरी कर ली गई।