नीट की परीक्षा पास करके संजय सिंह ने जिले का नाम किया रोशन, एसटी में मिला 6 वां स्थान
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत परसेलकला गांव मलैकी के किसान महेश सिंह के बेटे संजय सिंह कुशराम ने नीट परीक्षा पास कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने नीट ऑल इंडिया रैंकिंग में 1118 वां एवं अनुसूचित जनजाति कैटगरी में 6 वां स्थान प्राप्त किया है।गौरतलब हो कि संजय के पिता एक किसान है संजय बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार छात्र रहे है इनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यादीप राजेंद्रग्राम में हुई इसके बाद इनका चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में हुआ यहां इन्होंने 10 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की तत्पश्चात दक्षिणा फाउंडेशन इंट्रेस्ट पास कर आगे की शिक्षा के लिए पुणे महाराष्ट्र चले गए जहां पर अपनी पढ़ाई के साथ संजय ने नीट की भी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफल रहे है। संजय ने बताया कि वह एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
इस उपलब्धि प्राप्ति के बाद संजय के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है एसटी कैटेगरी में पूरे भारत में 6 वां स्थान प्राप्त करने के बाद संजय का देश के टाप एम्स दिल्ली में एम.बी.बी.एस करने का रास्ता साफ हो गया है।