जुआं फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 6 जुआंरी गिरफ्तार, 9660 रुपया जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर ग्राम पतेरा टोला पप्पू चौधरी के घर के पास जुआंडियो के फड़ में छापामार कार्यवाही किया गया तो मौके पर 06 आरोपी शिब्बू उर्फ ताहीर शेख निवासी लहसुई कैंप, लुकराम चौधरी निवासी बुढानपुर, राकेश चौधरी निवासी बुढानपुर, सूरज कुशवाहा निवासी बनिया टोला कोतमा, भीमसेन चौधरी निवासी बुढानपुर, प्रभात गुप्ता निवासी बदरा से मौके पर जुआं खेलते ,ताश के 52 पत्ते सहित 9660 रुपए जप्त किया गया आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 365/24 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया । उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह, राम खेलावन यादव, चक्रधर तिवारी, इस्तयाक खान, चालक दिनेश किराडे की भूमिक सराहनीय रही।