5 वर्ष से अधूरा पड़ा विद्यालय का अतिरिक्त कक्ष, तीन किश्त में जारी हो चुकी है राशि

 5 वर्ष से अधूरा पड़ा विद्यालय का अतिरिक्त कक्ष, तीन किश्त में जारी हो चुकी है राशि

*कहाँ गायब हो गई अतिरिक्त भवन की राशि, अधिकारी कह रहे हैं कि आवंटन नहीं है*


अनूपपुर

जिले के ग्राम धुरवासिन में सरकार के द्वारा स्वीकृत अतिरिक्त 06 कक्ष भवन का निर्माण छत लेबल तक हो चुका है और 4-5 वर्ष से अधूरा पड़ा है उक्त भवन निर्माण एजेंसी  लोक निर्माण विभाग अनूपपुर है ठेकेदार अमित के द्वारा एवं पेटी कंटेक्टर बुद्धसेन केवट के द्वारा अतिरिक्त 06 कक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुरवासिन का भवन निर्माण किया जा रहा था, जिनको राशि भुगतान नहीं किया गया है जिस वजह से पेटी कंटेक्टर बुद्धसेन केवट का भुगतान न होने से भवन निर्माण कार्य को बंद कर दिया है पूर्व सरपंच भागवत सिंह कोराम धुरवासिन लोक निर्माण विभाग व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर से 4-5 वर्ष से अधूरा पड़ा भवन के बारे में जानकारी चाही गई तो बताया गया कि ऊपर से आबंटन राशि प्राप्त नहीं हुआ है। जब इसकी जानकारी भोपाल से ली गई तब पता चला कि अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण कार्य की राशि तीन किस्तों में कलेक्टर अनूपपुर व सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विकास अनूपपुर को 4-5 वर्ष पहले ही समयानुसार राशि भेज दिया गया था जो लोक निर्माण विभाग अनूपपुर एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विकास अनूपपुर से अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण कार्य राशि कहा गायब हो गई कोई नही बता पा रहा है। ग्राम धुरवासिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है जहां पर अतिरिक्त 06 कक्ष की आवश्यकता है, अतिरिक्त कक्ष निर्माण पूर्ण न होने से शिक्षक व छात्र को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। धुरवासिन पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह ग्राम परासी से लगा है और पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बिसाहू लाल सिंह के कार्य काल में धुरवासिन अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण राशि हेराफेरी हो गई है। इस संबंध में पूर्व सरपंच भागवत सिंह कोराम ने अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग कलेक्टर अनूपपुर से मांग की है  पत्र क्रमांक 0581/64/निर्माण कार्य 2018-19 भोपाल दिनांक 29/09/2018 प्रथम किस्त 1311440/- लाख रुपए 2- पत्र क्रमांक 0581/4202/2019/22957 भोपाल दिनांक 21/8/2019 द्वितीय किस्त 24.96 लाख 3- पत्र क्रमांक बजट 0581/4202/7413 भोपाल दिनांक 18/3/2020  RS 13.26 लाख रुपए कुल 5174440/ लाख रुपए कलेक्टर अनूपपुर एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विकास अनूपपुर राशि प्राप्त होने के बाद भी ठेकेदार को राशि भुगतान नहीं किया गया पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक के क्षेत्र से राशि का हेराफेरी हो जाना हो चिंता का विषय है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget