स्विफ्ट कार से निकला भारी तादात में गांजा, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्विफ्ट कार से निकला भारी तादात में गांजा, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*50 किलो गांजा जप्त कटनी, आरोपी कटनी, सतना व उमरिया के*


उमरिया

कोतवाली पुलिस को देर रात भारी तादात में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी के दौरान जप्त करने में कामयाबी मिली है। इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी,उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,उन्होंने इस प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित कोतवाली पुलिस को बधाई दी है।उन्होंने बताया कि पुलिस रेड में आरोपियों समेत गांजे की बड़ी खेप एवम अवैध परिवहन में शामिल कार को भी जप्त कर लिया है। इस मौके पर एएसपी एसपी पीएस महोबिया, एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह,थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित स्टाफ बृजकिशोर गर्ग,सुभाष यादव,दिलीप गुप्ता,विनोद प्रजापति,ओमकार सिंह,आदर्श,राजकुमार,चन्दन पाटीदार,दुर्गेश ककोडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*यूपी पासिंग थी स्विफ्ट कार*

गांजे की अवैध तस्करी में आरोपियों ने यूपी पासिंग की स्विफ्ट कार यूपी 79 एम 7629 का उपयोग किया है। इसी कार में आरोपी उत्तम सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी मझगवां सबसे आगे की सीट पर बैठा था,बाकी तीन आरोपी अनुपम शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी करौंदी खुर्द जिला कटनी,जितेंद्र कुमार तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी संत नगर जिला सतना, अनिल कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करसरा जिला सतना पीछे बैठे थे, इस कार का चालक पंकज पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी नवगवा मानपुर कर रहा था। बताया जाता है कि मुखबिर की कन्फर्म जानकारी पर अमहा फाटक के पास दरमियानी रात कोतवाली पुलिस ने घेरा बन्दी की, कुछ देर में ही मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर जैसे ही स्विफ्ट कार पहुंची, पुलिस एक्टिव हुई और हिरासत में लेने का प्रयास किया पर आरोपियों को पुलिस की ततपरता पर शक हुआ,और पकड़े जाने के डर से ड्राइवर कार को तेज भगाने का प्रयास किया, परन्तु आगे स्पीड ब्रेकर था, जिस वजह से सभी आरोपी पकड़े गए, बाद में पुलिस को डिक्की में रखी दो काली बोरी दिखी,जिसे खंगालने पर करीब 50 किलो शहडोल की ओर तस्करी के लिए जा रहा गांजा जप्त किया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम 413/24 धारा 8/20 बी एनडीपीएस के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।कुल मिलाकर पुलिसिया रेड में करीब 12 लाख की मशरूका जप्त किया गया है।इस मामले में अभी ये साफ नही हो सका है कि गांजे की तस्करी में शामिल आरोपी कहा से माल उठाये थे और कहा लेकर जा रहे थे, हालांकि अनुमान है कि पुलिस की जांच में जल्द मामले से जुड़े सभी तथ्य सामने आएंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget