नेशनल हाइवे 43 में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी की हुई मौत

नेशनल हाइवे 43 में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी की हुई मौत


उमरिया 

जिले के शहडोल-पाली सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 43 में घुनघुटी मोर्चा फाटक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी की मौत हुई है। मृतकों की पहचान राम प्रसाद राठौर एवं शकुंतला राठौर निवासी ग्राम सिंघपमर(करकेली) रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। बताया जाता है कि राम प्रसाद राठौर अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी शकुंतला के साथ इलाज करवाने शहडोल जा रहे थे। इसी दौरान घुनघुटी के आगे मिडवे ट्रीट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। इस हादसे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बता दें कि बीते कई वर्षों से नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन ठेकेदार और जिम्मेदारो की लापरवाही से आज तक नेशनल हाईवे 43 का कार्य पूरा नही हो सका है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आकर कर मृतकों के शव पाली भेजने की व्यवस्था की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। बिरसिंहपुर पाली के थाना प्रभारी मदनलाल सिंह ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटनाकारित करते वाले ट्रक को देख लिया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर आरोपी चालक तथा वाहन की तलाश मे जुटी हुई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget