40 दिनों से चल रहे भगवान श्री झूलेलाल जी के चालीसा महोत्सव का विधिपूर्वक हुआ समापन

40 दिनों से चल रहे भगवान श्री झूलेलाल जी के चालीसा महोत्सव का विधिपूर्वक हुआ समापन

*40 दिनो तक अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया उपवास*


अनूपपुर

भगवान श्री झूलेलाल जी का चालिहा महोत्सव सिंधी समाज द्वारा बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। 40 दिनों से चल रहे श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव का आज 40 दिन पूर्ण होने पर पूर्णाहुति कर सिन्धी समाज/पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी तथा भारतीय सिंधु सभा (बीएसएस) जैतहरी के महामंत्री राजाराम आहूजा के घर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न की गई। सिंधु नवयुवक मण्डल जैतहरी के युवा सदस्य अमित कुमार आहूजा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 40 दिवसीय श्री झूलेलाल भगवान के चालिहा महोत्सव का भव्य शुभारंभ दिनांक 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को सुबह 7.30 बजे पूज्य श्री बहराणे साहिब की पूजा व भगवान श्री झूलेलाल जी कि अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित करने के साथ व्रतधारियों के संकल्प बंधन कराकर 40 दिवसीय चालिहा महोत्सव के व्रतो की शुरुआत कर की गई थी। श्री झूलेलाल भगवान की अखंड ज्योति निरंतर 40 दिनों तक जागती रही। इन 40 दिनों में प्रत्येक दिन आहूजा परिवार जैतहरी द्वारा सुबह एवम शाम 7.30 से 9.00 तक श्री झूलेलाल भगवान के नित्नेम में सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की वंदना स्तुति के साथ साथ श्री झूलेलाल भगवान जी का अष्टक गाकर तत्पश्चात श्री झूलेलाल भगवान की अमरकथा का पाठ भी किया गया। प्रतिदिन सुबह शाम 8 बजे झूलेलाल भगवान जी की आरती, पल्लव, अरदास, अखा वंदना के साथ साथ भजन कीर्तन किया गया। 40 दिवसीय चालीसा व्रत 24 अगस्त 2024 को पूर्ण होने पर 25 अगस्त 2024 को सुबह 7.30 बजे से राजाराम आहूजा के घर पर ही यज्ञ हवन, श्री बहराणा साहिब का पूजन, श्री झूलेलाल भगवान जी की महाआरती करते हुए पुष्पवर्षा कर 56 भोग लगाए गए । 40 दिवसीय कार्यक्रम में भुसावल महाराष्ट्र के जय झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी के कलाकार श्री किशोर भैया एवम अमर भैया ने चार चांद लगा श्री झूलेलाल भगवान के भजन कीर्तन किए। अमित कुमार आहूजा ने यह भी बताया कि दसवी शताब्दी में सिंध प्रांत में मिर्ख बादशाह के अत्याचारो से निजात पाने के लिये सिन्धी हिन्दू लोगों ने 40 दिनों तक सिंधु नदी के तट पर जल देवता की स्तुति की थी तभी से भगवान झूलेलाल चालिहा महोत्सव मनाया जाता है। आहूजा परिवार जैतहरी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर सिर पर मटकी लेकर तिपान नदी के गोबरी रोड स्थित घाट पर जाकर अपने आराध्यदेव वरुण अवतारी जलदेवता श्री झूलेलाल भगवान की स्तुति कर विसर्जन किया गया और श्री झूलेलाल साई जी से इन 40 दिनों में की गई पूजा पाठ में त्रुटि के लिए क्षमा याचना की एवम परिवार तथा समाज सहित समूचे शहर, प्रदेश तथा देश की सुख शांति, समृद्धि , खुशहाली आदि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर राजाराम आहूजा, सरिता आहूजा अमित कुमार आहूजा, महक आहूजा, रेखा आहूजा, पूनम आहूजा, हंशिका आहूजा, निशा भागदेव, रोशनी भागदेव, डिम्पल भागदेव, भावेश भागदेव, कुन्ना दीदी सहित जैतहरी नगर का सम्पूर्ण सिन्धी समुदाय उपस्थित रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget