नदी में नहाने गया युवक तेज बहाव में बहा, 4 दिन बाद मिला शव

नदी में नहाने गया युवक तेज बहाव में बहा, 4 दिन बाद मिला शव


उमरिया

जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिंतराव स्थित सोन नदी मे समाये युवक की लाश बरामद कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि अखिलेश सेन पिता राजभान सेन 17 निवासी ग्राम चितरांव अपने तीन साथियों के साथ सोन नदी मे नहाने गया था। इसी दौरान वह बहाव मे बह गया। तभी से एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही थी। युवक का शव घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर ब्यौहारी जिला शहडोल मे खड़ेहा घाट के पास मिला। जानकारी के मुताबिक अखिलेश तीन बहनो मे इकलौता भाई था। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे डाल दिया है। शव अभी ब्यौहारी से नहीं लाया जा सका है। एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज ने बताया कि सोमवार को पीएम के बाद इसे परिजनो के सुपुर्द किया जायेगा। इस कार्यवाही मे सीएस उर्वेदी डिस्ट्रिक्ट् कमांडेंट होमगार्ड, राहुल कुमार साहू प्लाटून कमांडर, मूरतपाल, योगेश भिलाला, मनोहर वर्मा, शनि मार्को, सर्वण कुमार, सुजीत कोल तथा वाहन चालक नागेंद्र दिवेदी का विशेष योगदान था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget