संभाग स्तरीय दो दिवसीय 33वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

संभाग स्तरीय दो दिवसीय 33वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन


अनूपपुर

माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक तट पर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक , जिला अनूपपुर (म.प्र.) में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय के कुशल नेतृत्व में दिनांक  31/7/24 को 33वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में म.प्र., छग एवं उड़ीसा राज्य के 05 संकुल के विभिन्न विद्यालयो से कुल 304 खिलाड़ियो  ने जिसमे 163 बालक एवं 141 बालिकाओ ने सहभागिता कर अपने संकुल का प्रतिनिधित्व किया । उक्त आयोजन में कुल 27 प्रकार की 94 स्पर्धाएँ -100मी/ 200मी/ 3000मी/5000मी दौड़ , हाई जंप , लांग जंप , ट्रिपल जंप , पैदल चाल , शाॅट पुट , जेवलिन थ्रो इत्यादि आयोजित की गई ।  उक्त प्रतियोगिता मे रायपुर संकुल  प्रथम एवं बिलासपुर संकुल द्वितीय स्थान पर रहे । समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय एवं विशिष्ट अतिथि खलील कुरैशी जिला खेल अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति व सानिध्य एवं शुभाशीष से उपकृत किया । इस शुभ अवसर पर विद्यालय की परंपरानुसार बैंड समूह द्वारा अतिथिगण को सलामी दी गई । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ ए  के शुक्ला एवं डी एस सेंगर द्वारा अतिथिगण का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया । साथ ही संगीत शिक्षक शेख वाहिद के मार्गदर्शन में छात्र -  छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई तथा खिलाड़ियो को शुभाशीष प्रदान किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ध्वजावरोहण समारोह आयोजित किया गया । विजेताओं को अतिथिगण द्वारा पदक प्रदान किया गया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ ए के शुक्ला द्वारा  आभार व्यक्त किया गया। इस दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में अमरकंटक का मौसम भी अपना खेल , खेल रहा था । अंतिम दिवस बारिश गिरने के कारण बच्चो का मनोबल ढीला नजर आया।

विद्यालय के अन्य शिक्षक एस के सोनी , आर के झा , सुश्री  अंबिका राय एवं सचिन जाटव द्वारा मंच संचालन किया गया ।  इस अवसर पर  विद्यालय के  शिक्षकगण के कुमार , दुर्गेश चंद्रा , एम के द्विवेदी , ए कुमार , एस एन तिवारी , एच पी पटेल , मनोरमा कौशल , रमेश सिंह , विद्या सोनी , मुक्ता सरीन ,आशा पटेल , कमलेश देवकते , अभिषेक जैन , अतुल सिंह ,भाग्यश्री साहू , हर्षा मालवी , इन्द्रजीत पटैल , विनोद चौहान , प्रवीण सिंह एवं समस्त अनुरक्षक शिक्षक गण , अभिवावक गण तथा पत्रकार ,  दर्शक आदि उपस्थित थे ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget