नदी में कूदे दोनों भाइयों का 3 दिन बाद मिला शव, पुल से युवक ने लगाई थी नदी में छलांग

नदी में कूदे दोनों भाइयों का 3 दिन बाद मिला शव, पुल से युवक ने लगाई थी नदी में छलांग


शहडोल

जिले के सोन नदी में डूबे दो भाइयों का शव आज बरामद हो गया है। एसडीआरएफ व बुढार पुलिस की तलाश के दौरान आज घटनास्थल से कुछ दूरी पर दोनों की लाश मिली है। वहीं छाता गांव में मातम पसरा हुआ है।  

दरअसल बुढार थाना क्षेत्र का रहने वाला 24 वर्षीय दीपक सिंह अपने 17 साल के चचेरे भाई आकाश 17 के साथ 9 जुलाई को बाइक में बुढार से अपने गांव जा रहा था। इसी बीच दोनो भाईयो में किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। रास्ते में जरवाही गांव के नजदीक जैसे ही वे पहुंचे, छोटे भाई ने बाइक रुकवाई और वहीं सोन नदी पुल से नीचे छलांग लगा दी। तभी बड़े भाई ने उसकी मदद के लिए नदी में छलांग लगा दिया। 

दोनों कुछ देर तक एक-दूसरे की मदद के लिए जद्दोजहद करते रहे लेकिन देखते ही देखते वे दोनों पानी में डूब गए। मामले की जानकारी मिलते ही बुढार पुलिस व एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम तलाश करती रही। तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर दोनों भाईयो का शव बरामद कर लिया गया है। दोनो भाई के शव मिलने से छांटा गांव में मातम पसरा हुआ है।

वहीं इस मामले में बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि दो युवक जरवाही के समीप सोन नदी लापता हो गए थे। जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। इस दौरान आज दोनों का शव बरामद के लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget