अपहरण व दुष्कर्म के 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
महिला संबंधी अपराधिक मामलों मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपृहताओं की दस्तयाबी हेतु चलाये गये अभियान के तहत पुलिस ने जिले के थाना मानपुर एवं नौरोजाबाद क्षेत्र मे बच्चियों के अपहरण और दुराचार के दो आरोपियों को धर दबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार थाना नौरोजाबाद अंतर्गत नाबालिग एक युवती को बहला-फुसला कर ले जाने तथा उसके सांथ दुष्कर्म की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363 का अपराध दर्ज किया गया था। इसी तरह थाना मानपुर मे 16 वर्षीय किशोरी के सांथ भी हुई इसी तरह की घटना मे धारा 363 का प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई। दोनो ही प्रकरणो मे पुलिस ने अपहर्ता की तलाश एवं आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये तथा तत्परतापूर्वक कार्यवाही के परिणामस्वरूप नाबालिग बच्चियों को सकुशल खोज निकाला गया। जिसके बाद मामलों में धारा 366 एवं 376 की वृद्धि कर फरार आरोपी मनोज बैगा 26 निवासी ग्राम डोडगवां थाना नौरोजाबाद तथा श्रीकांत केवट 22 निवासी ग्राम हरदी थाना मानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। इन कार्यवाहियों मे थाना मानपुर से उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, सउनि शैलेंद्र सिंह, आनंद केदार, चालक रामसेवक पटेल, प्रधान आरक्षक मिथलेश पटेल एवं थाना नौरोजाबाद से उप निरीक्षक वेद प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षक अवधेश, प्रमोद पटेल, आरक्षक बृजेश यादव, नरेंद्र व अतुल मिश्रा की सराहनीय भूमिका थी।