स्कॉर्पियो ऑटो से टकराया व लाइन पार करते मालगाड़ी से गिरा, 2 घायल
अनूपपुर
अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किए गए हैं जिनका जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बडहर गांव के निवासी गंगा सिंह पिता गोविंद सिंह जो बडहर से ऑटो से गांव से चलकर अनूपपुर आ रहे थे तभी छीरापटपर में पुलिया के पास धनपुरी से अमरकंटक की जा रहा स्कॉर्पियो एमपी 09 टीए 8895 के चालक के तेज गति चलाने के कारण ऑटो से टकरा गया जिससे गंगा सिंह के एक पैर में गंभीर रूप से चोट लगने पर जिला अस्पताल लाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया है पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को जप्त कर चालक के विरुद्ध कार्यवाही की है वही बुधवार की दोपहर रेलवे स्टेशन जैतहरी में प्लेटफार्म से प्लेटफॉर्म से दूसरी ओर जा रहे 35 वर्षीय शिव सिंह पिता धन सिंह गोंड निवासी निगौरा जो मालगाड़ी में चढ़कर पार करने का प्रयास कर रहा था मालगाड़ी के अचानक चलने के कारण बीच पटरी में आ जाने से एक पर गंभीर रूप से छोटिल हो गया जिसे भी जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती किया गया है दोनों मरीजों का जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर एवं विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया गया है इस दौरान स्कॉर्पियो एवं ऑटो एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल गंगा सिंह को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर दुलहरा निवासी 19 वर्षीय युवक किशन कुमार पिता नरेश कुमार चौरसिया द्वारा स्वयं का खून उपलब्ध कराया।