शहडोल-अनूपपुर के कलेक्टर एसपी व एडीजीपी समेत 26 आईएएस 11 आपीएस का तबादला
शहडोल
प्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है,विंध्य के शहडोल संभाग के दो जिलों के कलेक्टर सहित पुलिस जोन शहडोल के एडीजीपी डी सी सागर का भी तबदला कर दिया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की देर रात को 26 आईएएस अफसरों (IAS ट्रांसफर ….अंशुल गुप्ता को जनसम्पर्क विभाग का संचालक बनाया गया है. आठ जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. इनमें शहडोल, मण्डला, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच शामिल है।
जारी सूची के मुताबिक़ अब तक जनसपंर्क संचालक रहे रोशन कुमार को विदिशा का कलेक्टर बनाया गया है. हर्ष सिंह डिंडोरी के कलेक्टर होंगे. हर्षल पंचोली को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है. नीमच के कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, बालाघाट के कलेक्टर मृणाल मीना होंगे. जबकि बालाघाट के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को कलेक्टर राजगढ़, केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर और सोमेश मिश्रा को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है। डिंडोरी के विकास मिश्रा को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है. वे यहां योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग के उप सचिव होंगे। आईएएस तन्वी सुद्रियाल को संचालक बजट ,अमन वैष्णव को ग्वालियर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है और संजीव सिंह भोपाल संभाग के आयुक्त होंगें।