21 पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत

21 पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत


शहड़ोल

अंतरराष्ट्रीय कोच व एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा व कोच गुरुदीप सिंह, मैनेजर राजेश सेठी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को भूटान के थिम्पू में साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता में शामिल कराया गया था  जहाँ पर अपने अपने आयु वर्ग में सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करके शहडोल पहुचे वही नगर के लोगो ने स्टेसन पहुच कर सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया जिसमे मेडलिस्ट खिलाड़ी  शुमन तिवारी,अभिषेक जैसवाल ,आँचल वर्मा ,अंश गोले,अंशिका गोले शानवी सोनी,आर्या गुप्ता,अगम दीप, भविष्य सेठी, शिवानी यादव,अनामिका यादव,,सना अंसारी, वही खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक अपने नाम किया 9 स्वर्ण पदक 11 रजत पदक 1 कांस्य पदक की उपलब्धि रही।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष घनस्याम संजीव निगम अध्यक्ष संभागीय लाठी संघ सहित पुष्पराज सिंह,किशोर साकेत,विराट मार्शल आर्ट की प्रशिक्षक शिवानी नामदेव,अंकुश गुप्ता,संजय जैसवाल,संजय कंघिकार  सहित सभी खिलाड़ियों के अभिभावक प्रशिक्षक व नगर के लोगो सहित अन्य खेल के खिलाड़ी भी स्वागत हिट पहुंचे जहां ढोल नगाड़े सहित जोरदार तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय लाठी अध्यक्ष संजीव निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं लाठी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुष्प कुछ देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget