पुलिस का डर खत्म सोना चांदी के व्यवसायी के सूने घर पर चोरो ने बोला धावा, 20 लाख चोरी
*सैकड़ो चोरी का नही हो सका खुलासा, पुलिस हवा के मारेगी हाथ व पैर*
अनूपपुर
कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 बस्ती रोड पुलिस कॉलोनी अनूपपुर के पास स्थित सूने घर का अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडक़र लगभग 20 लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप एवं नगद 25 हजार रूपए चोरी हो जाने की सूचना पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा सहित कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया, जहां आसपास किसी तरह के सीसी टीवी कैमरे लगे नही होने के कारण उक्त चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती भरा है।
मामले की जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 13 बस्ती रोड़ पुलिस कॉलोनी के पास निवास करने वाले दीपक सोनी पिता छविलाल सोनी उम्र 31 वर्ष ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि उसके बड़े भाई चंद्रमणि सोनी जो कि सोना-चांदी का व्यवसाय करते है तथा उनकी दुकान पयारी नंबर 1 थाना भालूमाड़ा अंतर्गत है। कुछ दिन पहले ही उन्होने अनूपपुर में नये मकान में शिफ्ट हुए है। बड़े भाई चक्रमणि सोनी 9 अगस्त को राजस्थान से अनूपपुर आए थे और 11 अगस्त की दोपहर लगभग 3 बजे सावन में मॉ शारदा मंदिर मैहर के दर्शन के लिए परिवार सहित चले गए। जहां से दर्शन करने के बाद 12 अगस्त की दोपहर 3 बजे घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला, घर के अंदर जाने पर हर कमरे के दरवाजे का ताला एवं अलमारी वा लॉकर का ताला टूटा हुआ मिला तथा पूरा सामान बिखरा हुआ था। जहां अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के सोना चांदी के जेवरात, मॉ सहित दो भाभियों के जेवर वा गहने, दुकान में ग्राहको के द्वारा बनाने के लिए दिए गए सोना चांदी के जेवरात, घर में रखे लैपटॉप, नगद 25 हजार अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए की अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। लेकिन पुलिस कॉलोनी के पास हुई इतनी बड़ी चोरी को पकडऩा अब पुलिस के लिए चुनौती भरा हुआ है। क्योकि घर सहित आसपास किसी तरह का कोई सीसीटीवी कैमरे नही लगे है। फिलहाल सायबर की मदद से पुलिस अज्ञात चोरो की पतासाजी में जुटी हुई है। इसके पहले भी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ो चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नही कर पाई है। चोर जिस तरह आये दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं ऐसा लगता हैं की पुलिस से चोर ज्यादा हाईटेक नजर आ रहे हैं। इस चोरी के बाद पुलिस चोरो को पकडने में हवा में हाथ पैर जरूर मारेगी।